मुंबई: इसी साल 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'रईस' में माहिरा खान का निर्देशन कर चुके फिल्मकार राहुल ढोलकिया ने कहा है कि भारतीयों ने पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान के साथ गलत किया.

हाल ही में माहिरा खान ने इस बारे में दुबई में हुए एक अवॉर्ड शो के दौरान बात की. उन्होंने कहा, "शाहरुख, राहुल, रितेश बत्रा या फिर फरहान अख्तर सभी का साथ बेहद शानदार रहा. हम सबसे से कहीं बढ़कर हमारी फिल्म थी, जिसने हमें एक सूत्र में पिरोया. फिल्म को रिलीज की जरूरत थी, इसने अच्छा प्रदर्शन किया."

राहुल ढोलकिया ने ट्विटर पर माहिरा के इस इंटरव्यू का लिंक शेयर करते हुए लिखा, "कहीं न कहीं मुझे लगता है कि हम गलत थे. हमारे लोग भूल गए थे कि वह (माहिरा खान) एक कलाकार है, दुश्मन नहीं. हम एक कलाकार के तौर पर उसके अधिकारों से दूर रहे. ये गलत था. माहिरा आप बेमिसाल हो, रईस का हिस्सा बनने के लिए शुक्रिया."

 

माहिरा पिछले साल बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ फिल्म की शूटिंग के लिए भारत आई थीं. हालांकि, भारत में काम करने के लिए पाकिस्तानी कलाकारों पर कुछ समूहों द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने के बाद वह भारत में फिल्म का प्रचार नहीं कर पाई थीं.

यहां देखें फिल्म 'रईस' का गाना...