फिल्मों के साथ-साथ अब दर्शक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी कंटेट को काफी पसंद कर रहे हैं . ऐसे में एक के बाद एक बड़े बॉलीवुड स्टार्स भी इन प्लेटफॉर्म्स से जुड़ रहे हैं. हाल ही में प्रियंका चोपड़ा की हॉलीवुड फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया. अब खबर है कि नेटफ्लिक्स के बाद प्रियंका चोपड़ा अमेजन प्राइम वीडियो से भी जुड़ सकती हैं. अमेजन प्रमुख जेनिफर साल्के ने कहा है कि प्रियंका चोपड़ा एक अद्भुत बिजनेसवुमेन हैं और वह एक परियोजना को लेकर अमेजन स्टूडियो के साथ करार कर रही हैं जिसकी घोषणा जल्द की जाएगी.
Box Office: 'लुका छिपी' की वजह से 'टोटल धमाल' को हुआ नुकसान, जानें दोनों फिल्म का कलेक्शन स्टूडियो की स्ट्रीमिंग शाखा अमेजन प्राइम वीडियो ने जोनास बंधुओं पर एक डॉक्यूमेंट्री बनाने की घोषणा की है. साल्के ने संगीतकार भाइयों को उनसे मिलाने का श्रेय प्रियंका को दिया जिनकी शादी निक जोनास से हुई है.
साल्के ने बताया, ‘‘मैं प्रियंका के जरिए निक से मिली और उन्होंने मुझे वीडियो भेजा. हम प्रियंका के साथ भी कुछ काम कर रहे हैं जिसकी घोषणा जल्द की जाएगी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं प्रियंका से प्यार करती हूं, उनके पास कई अद्भुत विचार हैं और वह बिना पटकथा वाले कार्यक्रमों, सामाजिक जागरूकता वाले धारावाहिकों से लेकर बड़ी फिल्में और हास्य के कई अलग-अलग चीजों में दिलचस्पी रखती हैं. वह एक अद्भुत महिला व्यवसायी हैं. आप हमें उनके साथ कुछ और काम करते देख सकते हैं.’’
श्रीदेवी की तस्वीर को लेकर पाकिस्तान में हुआ विवाद, एक्टर अदनान सिद्दिकी ने मांगी माफी पिछले सप्ताह तीन भाईयों केविन, जोए और निक जोनास का ‘सकर’ संगीत वीडियो जारी हुआ है. तीनों भाई छह साल बाद संगीत वीडियो में साथ नजर आए हैं.