बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड में भी अपना सिक्का जमा चुकी हैं. उनकी जबर्दस्त फैन फॉलोविंग हैं. हॉलीवुड और बॉलीवुड दोनों जगहों से उन्हें भरपूर प्यार मिला है ऐसे में अगर उनसे इनमें से किसी एक को चुनने को कहा जाए तो जरा सोचिए उनका जवाब क्या होगा. प्रियंका ने खुद इसका जवाब दिया है. इंस्टाग्राम रील्स पर, इट्स ट्रिंकी चैलेंज में हिस्सा लिया और लोगो के सवालों का जवाब दिया.
बॉलीवुड या हॉलीवुड पर क्या बोली प्रियंका?
प्रियंका चोपड़ा ने इसका एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने व्हाइट कलर के टॉप के साथ ब्लू डेनिम शॉर्ट्स पहने हैं. उन्होंने अपने बालों को खुला रखा है. ये सवाल दो ऑप्शन में आते हैं जिसमें लेफ्ट या राइट की तरफ जाकर उसे सलेक्ट करना होता है. फैंन ने उनसे कई सवाल किए पहला सवाल था 'एनुअल चॉप' या 'रेगुलर ट्रिम' इसमें उन्होने दूसरे ऑप्शन को चुना, वहीं 'क्वांटिटी' के जगह 'क्वालिटी' को चुना, 'हेयर टाई' पर 'स्क्रंचीज' को चुना, 'पेपर स्ट्रॉ' की जगह 'मेटल स्ट्रॉ' को तवज्जो दी और बालों के लिए गर्म या ठंडे पानी में गर्म को चुना. प्रियंका ने 'हॉट कॉफ़ी' के ऊपर'आइस्ड कॉफ़ी' को लेना पसंद किया. 'हेयर कंडीशनर' और 'हेयर मास्क' दोनों में से वो किसी एक तरफ नहीं जा पाई और दोनों की ओर बाहें फैला दी. इसी बीच जब उनके सामने 'बॉलीवुड' और 'हॉलीवुड' चुनने के लिए कहा गया तो प्रियंका ने किसी एक को चुनने के बजाय इससे क्विट कर दिया..
इस वीडियो को शेयर करते हुए प्रियंका ने कैप्शन में लिखा 'कुछ सवालों का जवाब ना देना ही बेहतर है' इस वीडियो को शेयर करने से कुछ घंटों पहले ही उन्होंने बताया था कि अपनी स्पाई सीरीज सिटाडेल की शूटिंग के दौरान वो घायल हो गई थी. इस सीरीज की शूटिंग लंदन में चल रही है.
प्रियंका चोपड़ा जल्द ही फिल्म 'जी ले जरा' में नजर आने वाली हैं, इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ भी दिखाई देंगी. ये फिल्म भी 'जिन्दगी न मिलेगी दोबारा' की तरह एक यात्रा पर आधारित है.
ये भी पढ़ें-
KBC 13 First Crorepati: हिमानी बुंदेला 10 साल से कर रही थीं ट्राय, जीती गई राशि को करेंगी ऐसे खर्च