मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू और इंटरनेट की वेब सीरीज से फेमस हुए एक्टर अमित साध की अपकमिंग फिल्म ‘रनिंग शादी डॉट कॉम’ का नया गाना ‘डिंपी दे नाल भागे बंटी’ रिलीज हुआ है.


इस गाने को अपनी आवाज दी है लभ जुनेजा ने और संगीत है अभिषेक-अक्षय का. गाना कॉमेडी से भरा पड़ा है. गाने के बोल से ही आप समझ गए होंगे कि इस पंजाबी गाने में क्या दिखाया जाएगा.



कॉमेडी से भरपूर ‘रनिंग शादी डॉट कॉम’ 3 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.