मुंबई : अभिनेता रणवीर सिंह ने अपने दोस्त, अभिनेता अर्जुन कपूर की आगामी फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' के प्रमोशन के लिए खुद को उनकी 'हाफ गर्लफ्रेंड' कह डाला.


अर्जुन ने सोमवार को ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह श्रद्धा के साथ हैं. उन्होंने रणवीर का परिचय कराते हुए कहा, "वह को-एक्टर से ज्यादा हैं, लेकिन प्रेमी से थोड़े कम हैं."

जब कैमरा रणवीर की तरफ गया तो, 'बाजीराव मस्तानी' के अभिनेता ने कहा, "हाय, मैं अर्जुन की असली 'हाफ गर्लफ्रेंड' हूं."

इसके बाद 'गुंडे' के दोनों अभिनेताओं ने एक-दूसरे को गले लगाते हुए कूदना शुरू कर दिया. मजाकिया अंदाज में रणवीर ने श्रद्धा से कहा, "कलमुंही, आपका समय समाप्त हो चुका है. यहां से जाएं."





मोहित सूरी द्वारा निर्देशित रोमांटिक फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' 19 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.