Salman Khan- Katrina kaif Video : बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) आज विक्की कौशल से शादी कर के सेटल्ड लाइफ जी रही हैं पर एक वक्त था जब उनके और सलमान खान (Salman Khan) के रिलेशनशिप के चर्चे बड़े आम हुआ करते थे. सलमान और कैटीरना एक दूसरे को डेट कर रहे हैं ये चर्चाएं इंडस्ट्री के गलियारों में काफी सालों तक चलीं, हालांकि न कभी भाईजान ने इन खबरों पर कोई रिएक्ट किया और ना ही कैटरीना ने. 


अब कैटरीना कैफ, विक्की कौशल संग शादी कर के खुशहाल जीवन जी रही हैं तो वहीं सलमान को लेकर खबरें हैं कि वो यूलिया वंतूर को डेट कर रहे हैं. अब सलमान के इस रिलेशनशिप में कितनी सच्चाई है ये तो अभी पता नहीं, लेकिन फिलहाल सोशल मीडिया पर एक वीडियो जरूर वायरल हो रहा है जिसमें सलमान, कैटरीना को अपनी बीवी का दर्जा देते हुए दिख रहे हैं.


जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा. जिन सलमान खान ने कैटरीना के साथ अपने रिलेशनशिप को कभी कुबूल नहीं किया वो नेशनल टीवी पर एक्ट्रेस को बीवी का दर्जा दे रहे हैं. क्या है पूरा मामला हम बताते हैं.


दरअस ये वीडियो '10 का दम' शो के दौरान का है जिसे सलमान होस्ट किया करते थे. वीडियो में अक्षय कुमार भी नज़र आ रहे हैं. वीडियो की शुरुआत में दिख रहा है कि सलमान खान, कैटरीना को गले लगाते हैं तभी अक्षय कहते हैं मैं नहीं खेल सकता आप दोनों के साथ आप दोनों मिले हुए हो, आप दोनों एक ही घर के हो. इस पर सलमान..अक्षय से कहते हैं, 'क्या आप अपनी बीवी को हर चीज़ बताते हैं?' इस सवाल पर अक्षय फनी रिएक्शन देते हैं. तभी सलमान कैटरीना की तरफ इशारा कर के कहते हैं 'मैं भी इन्हें सब नहीं बताता'. 






ये भी पढ़ें : पति Shoaib Ibrahim के बर्थडे पर दीपिका कक्कड़ ने तारीफ में पढ़े कसीदे, हुईं इमोशनल, बोलीं- जज्बात हमारी आंखों में भर आते हैं...