टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा का नाम इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार है. निया ने भले ही बॉलीवुड में डेब्यू न किया हो, लेकिन उनकी फैन फॉलोविंग बॉलीवु़ड एक्ट्रेस से कम नहीं है. निया शर्मा अपने ग्लैमरस अंदाज और ड्रेसिंग सेंस को लेकर हमेशा सुर्खियों में छाई रहती हैं. निया ने करियर में ये मुकाम अपनी मेहनत की बदौलत हासिल किया है. इस बीच एक्ट्रेस का एक लेटेस्ट वी़डियो सामने आया है, जो कि काफी वायरल हो रहा है.

निया शर्मा सोशल मीडियो पर काफी एक्टिव रहती हैं और आएदिन अपनी नई-नई फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. निया फैन्स के बीच खुद को लेकर क्रेज बरकरार रखने का एक भी मौका नहीं छोड़ती हैं. इस बीच एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपना एक नया वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में निया ब्लैक डीक नेप ड्रेस पहन बेहद ग्लैमरस अवतार में नजर आ रही हैं. निया वीडियो में शीशे के सामने खड़ी होकर एक से बढ़कर एक दिलकश पोज़ देती दिख रही हैं.

वीडियो में निया ब्लैक ड्रेस पहने कैमरे के सामने गजब का कहर ढाती दिख रही हैं. एक्ट्रेस का ये अंदाज फैन्स के दिलों की धड़कनें बढ़ा रहा है. यही वजह है कि कुछ ही घंटों में निया का ये वीडियो सोशल मीडियो पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं निया शर्मा के फैन्स एक्ट्रेस के इस लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं. बता दें कि निया शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल 'एक हजारों में मेरी बहना है' से की थी. इसके बाद टीवी सीरियल जमाई राजा से निया ने इंडस्ट्री में खास पहचान हासिल की. निया डिजीटल पर भी अपने अभिनय का जादू दिखा चुकी हैं. 

पूल में कुछ यूं चिल करती नजर आईं देवोलीना भट्टाचार्य, 'गोपी बहू' का ये अंदाज देख तारीफ करते नहीं थक रहे फैन्स

कंगना रनौत के 'लॉक अप' को मिला पहला फाइनलिस्ट, इस कंटेस्टेंट ने मारी बाज़ी