Kesari Official Trailer: देशभक्ति फिल्मों का दौर चल रहा है. पिछले साल जहां 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' और 'मणिकर्णिका' ने लोगों का दिल जीता तो वहीं अब अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. इसमें अक्षय कुमार रियल लाइफ हीरो हवलदार ईशर सिंह के किरदार में नजर आएंगे. करीब तीन मिनट चार सेकेंड का ट्रेलर काफी दमदार है.

आपको बता दें कि ये फिल्म वर्ष 1897 के ऐतिहासिक सारागढ़ी के युद्ध पर आधारित है. केसरी को भारतीय इतिहास में सबसे बड़ी लड़ाई मानी जाती है. इसमें सिख सैनिकों ने सारागढ़ी किला बचाने के लिए पठानों से अपनी आखिरी सांस तक लड़ाई लड़ी थी. इस युद्ध में 36 सिख रेजिमेंट के 21 जवानों ने 10 हजार अफगान सैनिकों को धूल चटा दी थी.

ट्रेलर में सारागढ़ी किले के बाहर सिख सैनिकों और अफगानों के बीच युद्ध के सीन को दिखाया गया है. इसके विजुअल काफी पावरफुल हैं.

फिल्म के डायलॉग भी देशभक्ति जगा देने वाले हैं. ट्रेलर की शुरुआत में ही अक्षय कुमार कहते हैं, ''गोरों ने मुझसे कहा था कि तुम गुलाम हो, हिंदुस्तान की मिट्टी से डरपोक पैदा होते हैं. आज जवाब देने का वक्त आ गया है.''

एक और डायलॉग है जिसमें अक्षय कहते हैं, ''आज मेरी पगड़ी भी केसरी, जो बहेगा मेरा वो लहू भी केसरी और मेरा जवाब भी केसरी.''

इसमें ये भी दिखाया गया है कि ईशर सिंह अफगानों को पीछे हटाने के लिए खुद के शरीर में आग लगा देता है. इसे देखकर अफगानी सैनिक पीछे हटने लगते हैं.

'केसरी' का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं. फिल्मकार करण जौहर के 'धर्मा प्रोडक्शन' के बैनर तले बन रही इस फिल्म में अक्षय कुमार के अतिरिक्त परिणीती चोपड़ा भी प्रमुख भूमिका में हैं. लेकिन ट्रेलर में परी का एक भी डायलॉग नहीं है. देखने वाली बात होगी कि फिल्म में उनके पास कुछ करने के लिए है भी या नहीं.

'केसरी' अगले महीने होली के मौके पर 21 मार्च को रिलीज होगी.