VIDEO: जब अनुष्का शर्मा से बोले शाहरुख़ खान- तु लगावेलू जब लिपस्टिक...
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 01 Aug 2017 11:09 AM (IST)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखने को मिली है जिसमें शाहरूख खान अपनी सेजल यानी अनुष्का शर्मा को रिझाने के लिए ‘लॉली पॉप लागेलू’ गाना गाते नज़र आ रहे हैं. यहां आप भी देखिए
नई दिल्ली: अभिनेता शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ के प्रमोशन के सिलसिले में सोमवार को बनारस पहुंचे. साथ में फिल्म के डायरेक्टर इम्तिजाय अली भी मौजूद थे. बनारस में इन सितारों को देखने के लिए भारी भीड़ के साथ जाने माने भोजपुरी सिंगर मनोज तिवारी भी मौजूद थे.
यहां पर मनोज तिवारी ने किंग खान को भी गाना गाने पर मजबुर कर दिया. शाहरूख के गाने की वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिली है जिसमें वो अपनी सेजल यानी अनुष्का शर्मा को रिझाने के लिए ‘लॉली पॉप लागेलू’ गाना गाते नज़र आए. यहां आप भी देखिए-
आपको बता दें कि इससे पहले शाहरूख की फिल्म 'फैन' में भी 'जबरा फैन' का भोजपुरी वर्जन मनोज तिवारी ने गाया गाया था. इस मौके पर वो कैसे चूकते. यहां मनोज ने वो गाना गाया और शाहरूख खान उस पर झूमते दिखे. इतना ही नहीं यहां शाहरूख खान अपनी फिल्म जब तक है जान का पॉपुलर डायलॉग भी फैंस को सुनाते नज़र आए. आपको बता दें कि कल बनारस पहुंचने के बाद पान के शौकीन शाहरुख ने अपने लिए पान मंगाया, साथ ही अपनी टीम को भी बनारसी पान खाने के लिए कहा. इसकी तस्वीरें भी देखने को मिली हैं. इससे पहले 2006 में आई फिल्म ‘डॉन’ में भी अभिनेता ने बनारसी पान का लुत्फ उठाया था, लेकिन बनारस की भूमि पर जा कर उस पान को खाने का मजा ही कुछ और होता है. इसलिए बनारस पहुंचते ही शाहरुख ने सबसे पहले पान से अपना मुंह मीठा किया और फिर अपनी फिल्म का प्रमोशन किया. आपको बता दें कि इस फिल्म में शाहरुख एक पंजाबी मुंडे हैरी की भूमिका में नजर आएंगे और यह फिल्म चार अगस्त को देशभर में रिलीज होगी.