मुंबई: अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने कहा है कि राकेश शर्मा की बायोपिक में काम करने के लिए उनसे संपर्क किया गया था. 35 साल की अभिनेत्री ने इस बात की पुष्टि भी की है कि आमिर खान अब इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे. इस फिल्म की कहानी अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय व्यक्ति राकेश शर्मा के जीवन पर आधारित है.
ऐसी खबरें थी कि आमिर खान ने महेश मथाई के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया है और उनकी जगह शाहरुख खान फिल्म में होंगे. हालांकि फिल्म निर्माता इसको लेकर कोई बयान नहीं दे रहे हैं. लंबे समय से ऐसी चर्चा थी कि प्रियंका इस फिल्म में शर्मा की पत्नी का किरदार निभाएंगी.
ये भी पढ़ें: मनोज बाजपेयी ने कहा, 'अय्यारी' मेरी बेहतरीन फिल्मों में से एक होगीअभिनेत्री का कहना है कि आमिर खान अब इस फिल्म से जुड़े नहीं हैं. बीती रात जी सिने अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर अभिनेत्री ने कहा, 'मुझे दो-तीन पटकथाएं पसंद आई हैं और अब इस बारे में घोषणा करनी है. राकेश शर्मा इन पटकथाओं में से एक है. मुझसे इस फिल्म के लिए तब संपर्क किया गया था जब इस फिल्म को आमिर खान कर रहे थे. वो अब इस फिल्म में नहीं हैं. हम लोग इस फिल्म को 2019 में करने वाले थे लेकिन अब मुझे पता नहीं.'
ये भी पढ़ें: तैमूर के लिए पटौदी पैलेस में हुई शानदार पार्टी, देखें प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन की Inside तस्वीरें जब अभिनेत्री से आमिर की जगह शाहरुख के शामिल होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ' मैं नहीं जानती हूं. मैंने इस बारे में निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर से बात नहीं की है. जब मुझे पता चलेगा तो मैं देखूंगी.'