ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'वॉर 2' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होने के लिए तैयार है. इससे पहले 'वॉर 2' के लिए एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है और फिल्म के बजट से लेकर स्टार कास्ट की फीस जैसे जानकारियां भी सामने आ गई हैं. किस शहर में 'वॉर 2' का टिकट कितने में मिल रहा है, इसकी भी डिटेल्स रिवील हो गई हैं.

'वॉर 2' एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है जो 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म को अयान मुखर्जी ने यशराज फिल्म्स के बैनर तले डायरेक्ट किया है. इस फिल्म से जूनियर एनटीआर बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं.

'वॉर 2' की एडवांस बुकिंग और बॉक्स ऑफिस प्रीडिक्शन

  • 'वॉर 2' की रिलीज से एक हफ्ते पहले ही फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई थी.
  • सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फर्स्ट डे के लिए फिल्म अब तक करीब 1 लाख 53 हजार टिकट बेचकर 4.95 करोड़ रुपए कमा चुकी है.
  • ब्लॉक सीट्स के साथ ये आंकड़ा 9.47 करोड़ पहुंच गया है.
  • 'वॉर 2' का बॉक्स ऑफिस प्रीडिक्शन बता रहा है कि ऋतिक रोशन की फिल्म पहले दिन बंपर कमाई करने वाली है.
  • ट्रेड एनालिस्ट सुमित कदेल की मानें तो फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 50 से 55 करोड़ की ओपनिंग कर सकती है.
  • वहीं वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 90 से 100 करोड़ तक की कमाई कर सकती है.

'वॉर 2' का टिकट कितने में मिल रहा?

  • 'वॉर 2' का टिकट अलग-अलग शहरों और थिएटर्स के हिसाब से कम या ज्यादा है.
  • फिल्म का टिकट कुछ जगहों पर 2,000 रुपए से भी ज्यादा है.
  • मुंबई में मल्टीप्लेक्स में 'वॉर 2' का टिकट 300 रुपए से भी ज्यादा में मिल रहा रहा.
  • कई जगहों पर प्रीमियम सीटों की कीमत 700-800 रुपए के बीच है और अपस्केल वेन्यू की कीमत 1,000 रुपये से ज्यादा है.
  • बीकेसी के जियो वर्ल्ड प्लाजा स्थित मैसन आईनॉक्स में प्राइम रिक्लाइनर सीटों के लिए 2,620 रुपए चुकाने होंगे.
  • वहीं नॉर्मल रिक्लाइनर (ईवनिंग शो) के लिए टिकट की कीमत 2,520 रुपए है.

'वॉर 2' का बजट और स्टार कास्ट फीसबॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक 'वॉर 2' का बजट 400 करोड़ रुपए है. फिल्म में ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आएंगे. 'वॉर 2' के लिए ऋतिक रोशन ने 48 करोड़ और जूनियर एनटीआर ने 60 करोड़ रुपए की फीस वसूल की है. वहीं कियारा ने 15 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं.