Hrithik Roshan-JR NTR Film'War 2 : सुपरस्टार ऋतिक रोशन, साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर और कियारा अडवाणी की आने वाली फिल्म 'वॉर 2' इस साल की सबसे ज्यादी लाइमलाइट वाली और मोस्टअवेटेड फिल्म में से एक बन चुकी है. इस फिल्म का डायरेक्शन फिल्म 'ब्रम्हास्त्र' जैसी मूवी बनाने वाले डायरेक्टर अयान मुखर्जी कर रहे हैं.
हाल ही में फिल्म 'वॉर 2' का टीजर रिलीज हुआ था जिसके बाद डायरेक्टर अयान ने फिल्म और लीड एक्टर्स को लेकर अपनी फीलिंग्स शेयर की. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस टॉपिक को लेकर एक पोस्ट भी शेयर किया था.
उन्होंने बताया कि 'वॉर 2' में हमने बहुत सारा समय एक्शन सीक्वेंस, स्टोरी लाइन की डीपनेस और ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर के बीच टकराव को लेकर फोकस किया है. फिल्म का हर एक मोमेंट इस सोच के साथ तैयार किया गया है कि ऑडियन्स को थिएटर्स में एक अलग एक्सपिरियन्स मिले.'
एनटीआर के बर्थडे पर टीजर हुआ था रीलीज
फिल्म 'वॉर 2' का टीजर 20 मई 2025 को यानी साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर के बर्थडे के मौके पर रीलीज किया गया था. अब फैंस बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं.
अगस्त में सिनेमाघरों पर दस्तक देगी फिल्म
वॉर 2 साल 2019 में आई सुपरहिट फिल्म वॉर का सीक्वल है. इसके पहले पार्ट में ऋतिक रोशन के साथ टाइगर श्रॉफ नजर आए थे. वहीं वाणी कपूर फिल्म की लीड एक्ट्रेस थीं. इस बार फिल्म में ऋतिक एक बार फिर अपने दमदार एक्शन कैरेक्टर में लौट रहें हैं.
लेकिन अब उनका सामना सीधे साउथ के मेगा स्टार जूनियर एनटीआर के साथ होने वाला है. साथ ही एक्ट्रेस कियारा आडवाणी फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगी. यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को थिएटर्स में रिलीज होगी.