'वॉर 2' की धूम हर जगह है. हर कोई अब इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहा है. ऋतिर रोशन और जूनियर एनटीआर की 'वॉर 2' एक्शन, ड्रामा और रोमांस का फुल पैकेज है जिसके लिए लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. ट्रेलर देखने के बाद से लोगों में इसे लेकर एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ गई है. फिल्म को रिलीज होने में दो दिन बचे हैं और इसकी एडवांस बुकिंग जबरदस्त हो रही है.
'वॉर 2' की एडवांस बुकिंग ओपन हो चुकी है और फिल्म ने रिलीज से दो दिन पहले करोड़ों में कमाई कर ली है. फिल्म के पास अभी कमाई के लिए और समय भी बचा है. 'वॉर 2' में कियारा आडवाणी का ग्लैमरस लुक देखने को मिलने वाला है. आइए आपको बताते हैं एडवांस बुकिंग से 'वॉर 2' ने कितनी कमाई कर ली है.
एडवांस बुकिंग से की इतनी कमाई
'वॉर 2' की एडवांस बुकिंग में इजाफा हो रहा है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म अब तक 8.54 करोड़ की कमाई कर चुकी है. जिसमें ब्लॉक सीट्स भी शामिल हैं. फिल्म के अब तक 126251 टिकट्स बिक चुके हैं. फिल्म को कई भाषाओं में रिलीज किया जा रहा है जिसकी वजह से हर कोई इसका फैन हो रहा है.
जूनियर एनटीआर का बॉलीवुड डेब्यू
'वॉर 2' से जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं. जूनियर एनटीआर का गजब का ट्रांसफॉर्मेशन और उनका ऋतिक रोशन के साथ एक्शन लोगों को बहुत इंप्रेस कर रहा है. फिल्म के अर्ली रिव्यू भी सामने आए हैं जिसमें ऋतिक रोशन से ज्यादा जूनियर एनटीआर की तारीफ हो रही है. वो ऋतिक को बीट करते नजर आ रहे हैं.
कुली से है टक्कर
'वॉर 2' की टक्कर रजनीकांत की कुली से होने वाली है. कुली भी एडवांस बुकिंग में जबरदस्त कमाई कर चुकी है. उसने 'वॉर 2' से ज्यादा कलेक्शन करके इस फिल्म को पीछे छोड़ दिया है.
ये भी पढ़ें: अनुपमा से क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 की मैच हुई टीआरपी, प्रोड्यूसर राजन शाही बोले- गलत प्रोजेक्शन