फिल्म 'फना' में आमिर खान की बेहतरीन परफॉर्मेंस देखने को मिलनी थी. फिल्म में काजोल के साथ एक्टर की जोड़ी भी दर्शकों ने कूब पसंद की थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आमिर से पहले ये फिल्म किसी और एक्टर की झोली में गिरी थी. जी हां आपको जानकर हैरानी होगी कि मेकर्स फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ काम करना चाहते थे. लेकिन एक्टर ने इसे रिजेक्ट कर दिया. जानें वजह....
आमिर से पहले किसे ऑफर हुई थी ‘फना’?
इसका खुलासा हाल ही में ‘फना’ के निर्देशक कुणाल कोहली ने किया है. उन्होंने फ्राइडे टॉकीज पॉडकास्ट में फिल्म ‘फना’ का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि, ‘फना की कहानी आदित्य चोपड़ा के पास थी. तब मैंने उनसे कहा था कि आमिर के पास चलते हैं लेकिन वो बोले आमिर नहीं करेगा, वो अभी क्या मूड में है पता नहीं..'
ऋतिक ने क्यों रिजेक्ट कर दी फिल्म?
कुणाल ने बताया कि आमिर से पहले इस फिल्म के लिए ऋतिक रोशन को अप्रोच किया गया था. लेकिन उस वक्त ऋतिक ने ये फिल्म करने से मना कर दिया. उनका कहना था कि ये ‘मिशन कश्मीर’ से बहुत मिलती फिल्म है. इसलिए मैं नहीं करना चाहता. ऋतिक के मना करने के बाद हम आमिर के पास पहुंचे और उन्हें इसकी कहानी भी बहुत पसंद आई...' बता दें कि फिल्म रिलीज के बाद सुपरहिट रही थी. फिल्म ने शानदार कलेक्शन भी किया था.
‘वॉर 2’ में नजर आएंगे ऋतिक रोशन
बता दें कि ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी फिल्म ‘वॉर 2’ को लेकर चर्चा में हैं. जिसमें वो कियारा आडवाणी के साथ नजर आने वाले हैं. दोनों की ये फिल्म 14 अगस्त को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. फिल्म में कियारा का रोमांटिक के साथ एक्शन अवतार भी देखने को मिलेगा. फैंस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटिड है.
ये भी पढ़ें -