'वॉर 2' को लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट है. फिल्म 14 अगस्त, 2025 को पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार है. इस बार ऋतिक रोशन का सामना साउथ स्टार जूनियर एनटीआर से होने वाला है. ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर एक्टिंग में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं. हालांकि नेटवर्थ के मामले में साउथ स्टार ऋतिक रोशन से काफी पीछे हैं.
जूनियर एनटीआर की नेटवर्थ कितनी है?जूनियर एनटीआर 'वॉर 2' से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं. फिल्म में वो विलेन का रोल निभाने वाले हैं जो पर्दे पर ऋतिक रोशन से भिड़ते दिखेंगे. एक्टर ने जहां अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है तो वहीं अपनी फिल्मों से खूब शोहरत भी कमाई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 500 करोड़ रुपए है.
करोड़ों के घर और गाड़ियों मालिक हैं साउथ स्टार
- जूनियर एनटीआर का हैदराबाद में एक आलीशान बंगला है. इसकी कीमत 25 करोड़ रुपए बताई जाती है.
- उनके कार कलेक्शन में करोड़ों की लग्जीरियस गाड़िया शामिल हैं.
- जूनियर एनटीआर की पास 3.16 करोड़ की लैंबोर्गिनी यूरस, 1.85 करोड़ की रेंज रोवर वोग और 80.38 लाख की मर्सिडीज बेंज GLS जैसी गाड़ियां हैं.
- एक्टर 2.54 करोड़ की स्पोर्ट्स कार पोर्श 718 कैमेन और 1.70 करोड़ की BMW 7 सीरीज के भी मालिक है.
जूनियर एनटीआर से 62 गुना ज्यादा अमीर हैं ऋतिक रोशनऋतिक रोशन रईसी के मामले में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को भी मात देते हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक ऋतिक की नेटवर्थ 3100 करोड़ रुपए है. इस तरह वो 'वॉर 2' में विलेन बनने वाले स्टार जूनियर एनटीआर से 62 गुना ज्यादा अमीर हैं.
ऋतिक रोशन के पास हैं आलीशान घर और गाड़ियां
- ऋतिक रोशन के पास मुंबई में एक सी-फेसिंग घर है. टाइम्स इंडिया के मुताबिक इसकी कीमत 97.50 करोड़ रुपए है.
- वो लोनावाला में सात एकड़ के एक फार्महाउस के भी मालिक हैं.
- उनके पास बेहद शानदार गाड़ियां हैं जिनमें 7 करोड़ रुपए की रोल्स-रॉयस घोस्ट सीरीज II, एक बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज और मस्टैंग शामिल है.
- ऋतिक का अपना प्रोडक्शन हाउस भी है जिसका नाम फिल्म क्राफ्ट प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड है.