War 2 10 Second Promo: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 जबरदस्त चर्चा में बनी है. फिल्म में जबरदस्त एक्शन नजर आने वाला है. फिल्म का 20 मई को टीजर रिलीज किया गया. टीजर को फैंस ने बहुत प्यार दिया. फिल्म में ऋतिक और यूनियर एनटीआर को एक-दूसरे के आमने-सामने देखा जाएगा.

फिल्म 14 अगस्त को रिलीज होने वाली है. अब वॉर 2 के फैंस के लिए गुड न्यज है. खबरें हैं यशराज फिल्म ने आइपीएल 2025 फाइनल में प्राइम एडवर्टाइजमेंट स्लॉट ले लिया है. 

वॉर 2 का प्रोमो होगा रिलीज

बता दें कि आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच में आईपीएल 2025 का फाइनल होने वाला है. फाइनल के बीच में फिल्म वॉर 2 का प्रोमो दिखाया जाएगा. Sacnilk के मुताबिक, वॉर का 10 सेकंड का प्रोमो आइपीएल फाइनल में दिखाया जाएगा. वॉर 2 का प्रोमो आइपीएल के बीच में आना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा. 

कियारा आडवाणी लगाएंगी ग्लैमर का तड़का

वॉर 2 को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में कियारा आडवाणी फीमेल लीड रोल में होंगी. फिल्म में कियारा का ग्लैमरस अवतार देखने को मिलेगा. कियारा ने फिल्म में पहली बार बिकिनी शॉट भी दिए हैं. फिल्म के टीजर में कियारा ने बिकिनी में झलक दिखाई थी. वॉर 2 को लेकर फैंस बहुत एक्साइटेड हैं.

2019 में आई थी वॉर

वॉर 2 की बात करें तो ये फिल्म 2019 में आई वॉर की सीक्वल होगी. वॉर में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ नजर आए थे. फिल्म में वाणी कपूर फीमेल लीड रोल में थी. वॉर को बहुत प्यार मिला था. फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की थी. अब वॉर से भी फैंस ऐसी ही उम्मीदें कर रहे हैं. वॉर को सिद्धांत आनंद ने डायरेक्ट किया था. 

ये भी पढ़ें- 'उसने मुझे शरीर पर चूंटी काटी', Rachel Gupta ने मिस ग्रैंड इंटरनेशनल के ऑर्गेनाइजर्स पर लगाया आरोप, फूट-फूटकर रोईं