Gauri Khan Mannat Pics: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) आए दिन चर्चा का विषय बने रहते हैं. ठीक उसी तरह उनका घर यानी मन्नत को लेकर भी कोई न कोई अपडेट समाने आती रहती है. इस बीच शाहरुख खान की लेडी लव और इंटीरियर डिजायनर गौरी खान (Gauri Khan) ने थोड़ी देर पहले ही सोशल मीडिया पर अपने आलीशान घर मन्नत (Mannat Pics) की शानदार तस्वीरें शेयर की हैं.
राजमहल से कम नहीं किंग खान का मन्नत
दरअसल हिंदी सिनेमा की दिग्गज कलाकार शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान ने रविवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीरों के साझा किया है. गौरी इन फोटो में आप देख सकते हैं कि वह एक सोफानुमा चेयर पर बैठी हुईं दिख रही है. साथ ही वह अपने घर मन्नत पर खुद के आईडिया से इंटीनियर डिजाइन की बदौलत तैयार की गई दीवार को दिखाती हुई नजर आ रही है. इस वॉल का कलर कॉम्बिनेशन ब्लैक एंड व्हाइट है. जोकि देखने में काफी आकर्षित लग रहा है. इतना ही नहीं गौरी खान के इंस्टाग्राम पर आप मन्नत की अन्य तस्वीरों में ये देख सकते हैं कि शाहरुख खान का घर वाकई कितना आलीशान और शानदार है, जो किसी राजमहल से कम नहीं लगता है.
मन्नत की 25 लाख की नेम प्लेट
गौरी खान (Gauri Khan) की तरफ से शेयर की गईं इन तस्वीरों को देखने के बाद आपको मन्नत (Mannat) की अंदर की झलक देखनी को मिल गई. वहीं बाहर से भी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का मन्नत काफी बड़ा और लाजवाब लगता है. इतना ही नहीं किंग खान के घर मन्नत की नेम प्लेट की कीमत जानकार आप दंग रह जाएंगे. दरअसल शाहरुख और गौरी के मन्नत की नेम प्लेट की कीमत लगभग 25 लाख रुपये हैं. मालूम हो कि गौरी खान ने अपनी बेहतरीन इंटीरियर डिजाइन के दम पर मन्नत को सबसे अलग और शानदार बनाया है.
Shehnaaz Gill Tweet: शहनाज गिल ने ट्वीट करके फैंस को किया परेशान, फिर इस तरह उड़ाया मजाक
Ranbir Kapoor को है इस चीज का बेहद शौक, बताया अपने बच्चों को भी बनाएंगे इसका शौकीन