Ranbir Kapoor Film Shooting: आपको वो फिल्म याद है न जो साल 2009 में आई थी और जिसने रणबीर कपूर को अलग ही रूप में पेश किया था. रणबीर कपूर और कोंकणा सेन शर्मा की ये फिल्म उस साल की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक थी.


इस फिल्म के लिए रणबीर कपूर को बेस्ट एक्टर क्रिटिक का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था. इसके अलावा, फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी को भी फिल्मफेयर का बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड मिला था. अब इस फिल्म के सेकेंड पार्ट की शूटिंग का कथित वीडियो सामने आया है.


कौन सी फिल्म है जिसके सेकेंड पार्ट की हो रही है बात?


असल में रणबीर कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें हाथ में पेपर्स लिए देखा जा सकता है. उनके साथ वीडियो में और भी कई लोग दिख रहे हैं. वीडियो शेयर कर लिखा जा रहा है कि ये वीडियो 'वेक अप सिड' के सेकेंड पार्ट की शूटिंग का लीक वीडियो है. वीडियो में रणबीर कपूर और कोंकणा सेन शर्मा दोनों कूल अंदाज में दिख रहे हैं.






फैंस कमेंट कर जाहिर कर रहे खुशी
वीडियो सामने आते ही कई यूजर्स खुशी में कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोगों ने लिखा है कि उन्हें इस फिल्म का इंतजार था. वहीं कुछ लिख रहे हैं कि ये किसी ऐड की शूटिंग है. खैर अलग-अलग लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं.


फिल्म ने किया था अच्छा बिजनेस
बता दें कि 'वेक अप सिड' ने वर्ल्डवाइड 47 करोड़ का बिजनेस किया था, वहीं फिल्म का बजट सिर्फ 18 करोड़ था. फिल्म को हर उम्र के दर्शक और वर्ग ने काफी पसंद किया था.


और पढ़ें: 'लियो' को दी शिकस्त...'जेलर' को भी छोड़ा पीछे... धुरंधरों को पछाड़ वर्ल्डवाइड 2023 की पांचवीं बड़ी इंडियन फिल्म बनी 'सालार'!