Vivek Oberoi Unknown Facts: वह 'कंपनी' बनाकर बॉलीवुड में आए. इसके बाद उन्होंने 'रोड' पर ऐसा 'दम' दिखाया कि हर कोई उनका दीवाना बन गया. बात हो रही है विवेक ओबरॉय की, जिन्होंने साल 2010 में आज ही के दिन यानी 29 अक्टूबर को प्रियंका अल्वा को अपना हमसफर चुना था. हालांकि, प्रियंका से पहले विवेक ओबरॉय का दिल एक बार टूट चुका था. वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर हम आपको विवेक ओबरॉय की लव लाइफ से रूबरू करा रहे हैं. 


ऐसा रहा विवेक का करियर
विवेक ओबेरॉय उन कलाकारों में शुमार हैं, जिन्होंने अपनी पहली फिल्म से जमकर वाहवाही बटोरी. हालांकि, उसके बाद उनका करियर ज्यादा कामयाब नहीं रहा. तीन सितंबर 1976 के दिन हैदराबाद में जन्मे विवेक ओबरॉय मशहूर एक्टर सुरेश ओबरॉय के बेटे हैं. विवेक ने रामगोपाल वर्मा की फिल्म कंपनी से बॉलीवुड में पहला कदम रखा था. इसके बाद वह रोड और दम आदि फिल्मों में नजर आए. वहीं, उन्होंने साथिया, मस्ती, युवा, किसना: द वॉरियर पोएट, ओमकारा, शूटआउट एट लोखंडवाला, मिशन इस्तांबुल, प्रिंस, रक्त चरित्र, किस्मत लव पैसा दिल्ली और कृष 3 आदि फिल्मों में भी अपना दमखम दिखाया. 




निजी जिंदगी को लेकर बटोरीं सुर्खियां
काम के साथ-साथ विवेक ओबरॉय ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी जमकर सुर्खियां बटोरीं. दरअसल, ऐश्वर्या राय के साथ उनके अफेयर की खबरें काफी ज्यादा चर्चा में रहीं. कहा जाता है कि जब यह रिश्ता परवान चढ़ रहा था, तब सलमान खान ने विवेक को धमका दिया, जिसके बाद उनका ब्रेकअप हो गया. ऐश्वर्या से ब्रेकअप के बाद विवेक ओबरॉय बुरी तरह टूट गए थे. यहां तक कि उन्होंने कुछ समय के लिए फिल्मी दुनिया से भी दूरी बना ली थी. 


टूटे दिल पर प्रियंका ने यूं लगाया मरहम
ऐश्वर्या से ब्रेकअप के बाद विवेक ओबरॉय ने किसी से भी मिलना-जुलना बंद कर दिया था. ऐसे में उनके पैरेंट्स चाहते थे कि वह जल्द से जल्द शादी कर लें और अपने बीते हुए कल को भूल जाएं. ऐसे में उन्होंने विवेक से कहा कि वह फ्लोरेंस में प्रियंका अल्वा से मिल लें, जो कर्नाटक के पूर्व मंत्री जीवराज अल्वा की बेटी हैं. पहले तो विवेक इसके लिए तैयार नहीं थे. ऐसे में उनकी मां ने प्रियंका से एक साल तक डेट करने की बात कही. हालांकि, जब विवेक ने फ्लोरेंस में प्रियंका से मुलाकात की तो वह उनके मन को भा गईं. इसके बाद विवेक ने एक साल का इंतजार नहीं किया और साल 2010 में प्रियंका को अपना हमसफर बना लिया.


'Friends' स्टार Mathew Perry की डूबकर हुई मौत! घर में मिली एक्टर की डेड बॉडी