नई दिल्ली: मारधाड़ और कॉमेडी फिल्मों में नजर आ चुके अभिनेता विवेक आनंद ओबेरॉय ने बताया है कि उनको जुनून से भरी प्रेम कहानी पर आधारित फिल्में करने की तमन्ना है.

विवेक साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म 'साथिया' में आदित्य के रूप में नजर आ चुके हैं. विवेक की पहली फिल्म ‘कंपनी’ थी, जिसका निर्देशन राम गोपाल वर्मा ने किया था.

विवेक से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने रोमांटिक फिल्मों से दूरी बना ली है? तो इस पर विवेक ने कहा, "नहीं ऐसा नहीं है. मैं सशक्त और बेहतरीन लव स्टोरी करना चाहता हूं."

उन्होंने कहा, "मैं बेहतरीन रोमांटिक फिल्में करने को उत्सुक हूं, जिसे मैं अधिक परिपक्वता के साथ खेल सकता हूं."

विवेक वर्तमान में बम्पी द्वारा निर्देशित आगामी फिल्म 'बैंक चोर' के प्रचार में व्यस्त हैं. इसमें उनके अलावा रितेश देशमुख भी हैं.

यहां देखें, विवेक ओबेरॉय की अपकमिंग फिल्म 'बैंक चोर' का ट्रेलर