Vivek Oberoi Helped Kareena in College: बॉलीवुड स्टार्स अक्सर एक दूसरे की मदद भी करते रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय ने भी एक्ट्रेस करीना कपूर की एक बार हेल्प की थी.  हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान विवेक ओबेरॉय ने एक किस्सा बताया जब उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर की मदद की थी. विवेक ने बताया कि ये उस समय की बात है जब करीना कपूर मुंबई में मीठीबाई कॉलेज में पढ़ती थी और वह एक्ट्रेस से कुछ साल सीनियर थे. करीना को अटेंडेंस को लेकर दिक्कत हो रही थी.  विवेक ने यह भी कहा कि उन्होंने करीना को याद दिलाया कि कैसे उन्होंने उनकी मदद की थी.

Continues below advertisement

विवेक ने बताया कॉलेज में करीना की मदद की थीमैशेबल इंडिया को दिए इंटरव्यू के दौरान, विवेक ने बताया, 'मुझे याद है करीना. बेबो नई-नई आई थीं मेरे कॉलेज में. मैं सीनियर था बेबो से एक दो साल. बेबो को प्रॉब्लम हो रहा था अटेंडेंस का. मैंने उन्हें भी ये याद दिलाया है. हमने तीन या चार फिल्में एक साथ की है. मैंने कहा, फिकर नॉट, अपुन हैं. लेकर गया डिटेल्स और अंदर से उसका पूरा अटेंडेंस क्लियर करके लेकर आया. उसने पूछा 'तुमने ये कैसे किया ? मैंने कहा, 'खुश रह, मजे में रह.'

कई फिल्मों में नजर आए हैं विवेक और करीनाविवेक ओबेरॉय और करीना कपूर ने कई फिल्मों में काम किया है. दोनों मणिरत्नम के डायरेक्शन में बनी फिल्म युवा (2004) में साथ नजर आए थे. इस फिल्म में रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन, अजय देवगन और ईशा देओल भी थे. इसके बाद ये जोड़ी विशाल भारद्वाज के डायरेक्शन में बनी फिल्म ओमकारा (2006) में नजर आई थी. फिल्म में अजय, सैफ अली खान, कोंकणा सेन शर्मा और बिपाशा बसु भी थे.दोनों की आखिरी फिल्म कुर्बान (2009) थी.

Continues below advertisement

विवेक ओबेरॉय वर्कफ्रंटवर्कफ्रंट की बात करें को विवेक को हाल ही में सुनील शेट्टी के साथ पॉलिटिकल ड्रामा सीरीज धारावी बैंक में देखा गया था. शो का प्रीमियर स्पेशली ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर हुआ और दर्शकों से इसे अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला. जल्द ही विवेक अपकमिंग एक्शन थ्रिलर सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में दिखाई देंगे.

ये भी पढ़ें:-करीना-फरदीन के लव मेकिंग सीन को देख आग बबूला हो गए थे शाहिद, हो गई थी मारपीट, जानें पूरा किस्सा