मुंबई: हाल ही में अभिषेक बच्चन ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के एक क्लैप बोर्ड की तस्वीर शेयर करते हुए एलान किया कि उन्होंने अपनी अगली फिल्म ‘द बिग बुल’ की शूटिंग शुरू कर दी है. इस फिल्म का निर्देशन कुकी गुलाटी कर रहे हैं और इसे अजय देवगन और आनंद पंडित मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. अभिषेक बच्चन के फिल्म के एलान करने के बाद आज विवेक ओबेरॉय ने उन्हें इस फिल्म के लिए मुबारकबाद पेश की है. विवेक ओबेरॉय ने सोशल मीडिया पर अभिषेक बच्चन, अजय देवगन और निर्देशक कूकी गुलाटी को फिल्म 'द बिग बुल' के लिए शुभकामनाएं दीं.

विवेक ओबेरॉय ने लिखा, "'द बिग बुल' की टीम को बधाई. ये वाकई बहुत अच्छा दिख रहा है. सुपर टैलेंटेड टीम कूकी गुलाटी, जूनियर बच्चन, अजय देवगन, आनंद पंडित, कुमार मंगत और पूरी क्रू को ऑल द बेस्ट. उम्मीद करता हूं फिल्म अच्छा प्रदर्शन करे. बहुत सारा प्यार."

आपको बता दें कि विवेक ओबेरॉय का अभिषेक बच्चन को बधाई देने वाला ये ट्वीट काफी वायरल हो गया है. गौरतलब है कि हाल ही में एक समारोह के दौरान विवेक ओबेरॉय और अभिषेक बच्चन का आमना सामना हुआ था, जिसमें दोनों सितारे एक दूसरे को गले लगाते हुए भी नज़र आए थे. उस समारोह में अमितभा बच्चन भी शामिल हुए थे.

गौरतलब है कि कुछ वक्त पहले विवेक ओबेरॉय ने ऐश्वर्या राय बच्चन से जुड़ा एक मीम सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसके बाद उनकी जमकर आलोचना हुई थी. दरअसल चुनाव के बाद आए एग्जिट पोल पर विवेक ने वो मीम शेयर किया था. विवेक ने उस मीम के साथ कैप्शन में लिखा- “हाहा! क्रिएटिव! यहां कोई राजनीति नहीं...बस जिंदगी.”

उस मीम में ऐश्‍वर्या राय बच्चन के साथ उनका, सलमान खान और अभिषेक बच्‍चन का जिक्र था. इस मीम के बाद विवेक ओबेरॉय की सोशल मीडिया पर खूब आलोचना होने हुई थी. विवाद के बाद विवेक ओबरॉय ने माफी मांगते हुए ट्वीट डिलीट कर दिया था.

यहां देखें गले मिलने वाला पूरा वीडियो...