Grand Masti Unknown Facts: विवेक ओबरॉय, आफताब शिवदासिनी और रितेश देशमुख की फिल्म ग्रैंड मस्ती को रिलीज हुए 11 साल हो चुके है. ये एक एडल्ट-कॉमेडी फिल्म थी जिसमें डबल मीनिंग डायलॉग्स की भरमार थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की और लोगों को पसंद भी आई.

Continues below advertisement

इंद्र कुमार की फिल्मों को अक्सर फैमिली के साथ देखा जाता था लेकिन 'ग्रैंड मस्ती' को आप परिवार के साथ नहीं देख सकते हैं. ये एक एडल्ट कॉमेडी फिल्म है जिसे हेडफोन लगाकर अकेले में ही देखने की सलाह दी जाती है. इस फिल्म ने कितनी कमाई की थी और इससे जुड़ी कुछ बातें चलिए बताते हैं.

Continues below advertisement

'ग्रैंड मस्ती' की रिलीज को 11 साल पूरे

13 सितंबर 2013 को रिलीज हुई फिल्म ग्रैंड मस्ती का निर्देशन और निर्माण इंद्र कुमार ने किया था. फिल्म में तीन दोस्त की कहानी दिखाया गया है जो शादी के बाद भी कॉलेज का मजा लेने फिर से पहुंचते हैं. फिल्म में आफताब शिवदासिनी, रितेश देशमुख और विवेक ओबरॉय जैसे कलाकार नजर आए. इनके अलावा फिल्म में ब्रूना अब्दुल्ला, कायनात अरोड़ा, मरयम जकारिया, करिश्मा तन्ना भी नजर आई थीं. ये फिल्म प्राइम वीडियो पर अवेलेबल है.

'ग्रैंड मस्ती' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

आफताब शिवदासिनी, रितेश देशमुख और विवेक ओबरॉय स्टारर फिल्म ग्रैंड मस्ती की एक्टिंग ने लोगों को खूब एंटरटेन किया. Sacnilk के अनुसार, फिल्म ग्रैंड मस्ती का बजट 35 करोड़ रुपये था जबकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 450 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. फिल्म का वर्डिक्ट सुपरहिट बताया गया था.

'ग्रैंड मस्ती' के अनसुने किस्से

फिल्म ग्रैंड मस्ती को देखकर आप खूब ठहाके लगाएंगे. इसकी कहानी और डायलॉग्स काफी अलग है लेकिन इसे लोगों ने खूब देखा भी है. फिल्म ग्रैंड मस्ती आपने कई बार देखी होगी लेकन इससे जुड़ी बातें शायद ही पता होंगी. यहां सभी फैक्ट्स आईएमडीबी के अनुसार बता रहे हैं.

1.'ग्रैंड मस्ती' 'A' रेटेड थी. साथ ही इस फिल्म ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था और ऐसा करने वाली ये पहली फिल्म बनी.

2.इंद्र कुमार ने पहली बार एडल्ट कॉमेडी फिल्म बनाई थी जिसने दर्शकों को खूब हंसाया भी और पैसे भी कमाए.

3.धर्मेंद्र के भाई अजीत देोल ने इस फिल्म का पंजाबी वर्जन 'कच्चे हीरे' बनाई थी जिसमें रितेश देशमुख भी नजर आए थे.

4.इंद्र कुमार ने 'ग्रैंड मस्ती' की कई सीन हॉलीवुड फिल्म 'अस्टिन पॉवर' से लिए थे. फिल्म के कॉमेडी सीन टेंट शैडो शो से लिए थे.

5.साल 2004 में आई फिल्म मस्ती का ये सीक्वल थी लेकिन पहले से कहानी अलग थी. वहीं इसका तीसरा पार्ट 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' फ्लॉप हो गया था.

यह भी पढ़ें: जब डूबने वाली थी Yashraj Films, श्रीदेवी की इस फिल्म ने लगाई थी नैया पार, रही थी ब्लॉकबस्टर