Vivek Agnihotri Tweet: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. ये फिल्म दूसरे हफ्ते में ही 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. रिलीज से पहले सोशल मीडिया पर बायकॉट ब्रह्मास्त्र ट्रेंड किया था मगर इस ट्रेंड का फिल्म की कमाई पर कोई असर नहीं पड़ा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रह्मास्त्र ने अनुपम खेर (Anupam Kher) की फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और ये साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. द कश्मीर फाइल्स का ब्रह्मास्त्र के रिकॉर्ड तोड़ने की खबर पर विवेक अग्निहोत्री का गुस्सा फूटा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक द कश्मीर फाइल्स ने वर्ल्डवाइड 340 करोड़ का बिजनेस किया था. वहीं ब्रह्मास्त्र ये आंकड़ा पार करके वर्ल्डवाइड 350 करोड़ के करीब पहुंच गई है. जिसके बाद ब्रह्मास्त्र साल 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
विवेक अग्निहोत्री को आया गुस्सासोशल मीडिया पर ब्रह्मास्त्र के द कश्मीर फाइल्स का रिकॉर्ड तोड़ने का पोस्ट देखकर डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को गुस्सा आ गया है. उन्होंने ट्वीट किया-हाहाहा. मुझे नहीं पता उन्होंने कैसे द कश्मीर फाइल्स को पीछे छोड़ दिया... स्टिक, रॉड, हॉकी या एके47 या पत्थर... पेड पीआर और इंफ्लुएंसर के साथ? बॉलीवुड फिल्मों को एक-दूसरे के साथ मुकाबला करने देते हैं. हमे अकेला छोड़ दो. मैं इस फालतू की रेस का हिस्सा नहीं हूं. शुक्रिया.
बायकॉट ट्रेंड को बताया सहीसोशल मीडिया पर कुछ समय से बायकॉट ट्रेंड बहुत चल रहा है. इसी पर विवेक अग्निहोत्री ने हाल ही में अपनी बात रखी थी. उन्होंने एक न्यूज पोर्टल से बातचीत में कहा था- ये एक जटिल मुद्दा है और 'बायकॉट बॉलीवुड' अभियान 'बेहद अच्छा' है, क्योंकि ये लोगों की उस चीज की हताशा को दर्शाता है जिस पर बॉलीवुड विचार कर रहा है.
खुद को नहीं बताया बॉलीवुड का हिस्साविवेक अग्निहोत्री ने आगे कहा- मैं बॉलीवुड का हिस्सा नहीं हूं, जो आजमाए और परखे हुए फॉर्मूले का इस्तेमाल करता है, बल्कि, वो इससे बाहर हैं और हिंदी फिल्में बनाते हैं.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: गमछा में तमंचा बांधे Khesari Lal Yadav ने दिखाए देसी ठाट, रानी के लटके-झटके देख फिसल बैठे जनाब
Priyanka Chopra ने शेयर की बेटी की नई तस्वीर, फैंस बरसा रहे मालती पर प्यार