Celebs Reaction On Heeraben Modi Death: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. 30 दिसंबर की सुबह पीएम मोदी के लिए बुरी खबर लेकर आई है, जी हां, प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन मोदी (Heeraben Modi) का 100 साल की उम्र में निधन हो गया है. हीरा बा की मौत की खबर ने हर किसी को हताश और परेशान कर दिया है. सोशल मीडिया पर तमाम फिल्मी सितारे भी पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी के देहांत पर शोक जता रहे हैं. 


इन सेलेब्स पीएम मोदी की मां के निधन पर जताया शोक


हिंदी सिनेमा के मशहूर कलाकार अनुपम खेर (Anupam Kher) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर रिएक्शन देते हुए अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा है कि- 'आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपकी मां के हीराबेन के निधन की खबर सुनकर मन काफी दुखी हुआ है. आपका अपनी मां के लिए प्यार और आदर जगजाहिर है. आपने जीवन में उनकी जगह कोई नहीं ले पाएगा. लेकिन आप भारत मां के सपूत हैं. मेरी मां सहित देश की हर का मां का आशीर्वाद आपके साथ है.


'द कश्मीर फाइल्स फिल्म' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने भी हीराबेन के देहांत को लेकर ट्विटर पर लिखा है कि- 'अपनी प्यारी मां के निधन पर मेरी संवेदना आपके साथ है पीएम मोदी. भारत मां के सपूत की मां का कर्मयोगी जीवन हम सबको को प्रेरणा देता रहेगा. शतक शतक नमन ओम शांति.'




















रवि किशन और अशोक पंडित ने भी दिया ये रिएक्शन 


बीजेपी नेता और भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन (Ravi Kishan) ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मां हीराबेन मोदी (Heeraben Modi) के निधन पर शोक जताते हुए लिखा है कि- 'मां ही है जो व्यक्ति के जीवन को संस्कारों से संजोती है. हीराबा का जीवन हम सब के लिए प्रेरणा है, दुख की घड़ी में पीएम मोदी और परिवार के अन्य सदस्यों के लिए भारत की गहन संवेदनाएं. ओम शांति.' इसके अलावा फिल्ममेकर अशोक पंडित, बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी पीएम मोदी की मां के निधन पर दुख जाहिर किया है. सुपरस्टार अक्षय कुमार ने भी ट्वीट कर लिखा है कि- मां को खोने से बड़ा और कोई दुख नहीं होता है. प्रधानमंंत्री मोदी भगवान आपको इस दुख को सहने की शक्ति दे.






यह भी पढ़ें - Hardik Pandya ने 'रॉकी भाई' के साथ शेयर कीं फोटोज, कैप्शन में क्यों लिखा केजीएफ 3?