Vivek Agnihotri Reaction On Saeed Mirza Remarks : 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files)  साल 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है. हालांकि फिल्म रिलीज होने के पहले से ही विवादों में बनी हुई और अब भी इस फिल्म पर बयानबाजी जारी है. वहीं फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) भी 'द कश्मीर फाइल्स' पर सवाल उठाने वालों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. इसी कड़ी में विवेक अग्निहोत्री ने अब  फेमस लेखक और नुक्कड़ डायरेक्टर सईद अख्तर मिर्जा (Saeed Akhtar Mirza) ने द कश्मीर फाइल्स पर निशाना साधने पर खरी-खरी सुनाई है.

सईद मिर्जा ने 'द कश्मीर फाइल्स' पर क्या दिया था बयानदरअसल, स्क्रीन राइटर और डायरेक्टर सईद अख्तर मिर्ज़ा ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में भारतीय सिनेमा की स्थिति के बारे में डिटेल में बात की और साथ ही बताया कि कैसे आइडेंटिटी पॉलिटिक्स और बहुसंख्यकवाद फिल्म मेकर्स को प्रभावित कर रहे हैं. उन्होंने विवादास्पद विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर भी अपनी राय दी और इसे 'कचरा' कहा.वहीं मिर्जा के कमेंट पर रिएक्शन देते हुए, विवेक अग्निहोत्री ने भी एक ट्वीट पोस्ट किया और कहा कि वह ‘द दिल्ली फाइल्स’ की रिलीज के बाद उनसे मिलेंगे.

विवेक ने सईद के बयान पर दिया ये रिएक्शनविवेक ने सईद के बयान का स्क्रीनशॉट शेयर किया और ट्वीट में लिखा, "मैंने कहा मिर्जा साहब को सलाम, फिर मिलते हैं जनाब, #TheDelhiFiles के बाद. 2024.” बता दें कि क्रिटिकल रिव्यूज और फिल्म को प्रोपोगेंडा करार दिए जाने के बावजूद, ‘द कश्मीर फाइल्स’ साल बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉक बस्टर रही. फिल्म ने हाल ही में फिर से सुर्खियां बटोरीं थीं जब भारत के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के जूरी हेड, इजरायली फिल्म निर्माता नादव लापिड ने महोत्सव में शामिल किए जाने के खिलाफ बात की.

2024 में आएगी ‘द दिल्ली फाइल्स’इस साल की शुरुआत में, विवेक अग्निहोत्री ने घोषणा की थी कि वह ‘द दिल्ली फाइल्स’ नाम की एक फिल्म बनाएंगे और बाद में कंफर्म किया कि फिल्म 2024 में रिलीज के लिए तैयार है. उन्होंने इस साल अप्रैल में ट्वीट किया था,“मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद देता हूं, जिनके पास द कश्मीर फाइल्स का स्वामित्व है. पिछले चार वर्षों से हमने पूरी ईमानदारी और ईमानदारी के साथ बहुत मेहनत की है. हो सकता है कि मैंने आपकी टीएल (टाइमलाइन) को स्पैम कर दिया हो, लेकिन कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार और अन्याय के बारे में लोगों को जागरूक करना जरूरी है यह मेरे लिए एक नई फिल्म पर काम करने का समय है. #TheDelhiFiles."

यह भी पढ़ें-Anupamaa Spoiler Alert: अपमान की सारी हदें पार कर चुकी पाखी को क्या माफ करेगा अधिक? शो में आएगा जबरदस्त ट्विस्ट