Vivek Agnihotri: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) के विवादित को लेकर देश में अब भी माहौल गरमाया हुआ है. शुक्रवार को देशभर के अलग शहरों में नुपुर शर्मा और बीजेपी नेता नवीन जिंदल के बयान के खिलाफ सड़कों पर विरोध प्रदर्शन देखने को मिला है. इस बीच 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने इन प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हल्ला बोला है और ट्वीट कर अपनी बात रखी है.
प्रदर्शनकारियों के खिलाफ विवेक अग्निहोत्रीदरअसल मुहम्मद पैगेम्बर को लेकर बीजेपी नेता नुपुर शर्मा की ओर से की गई विवादित टिप्पणी को लेकर लखनऊ, कर्नाटक, कोलकाता, रांची जैसे कई इलाकों में भारी विरोध प्रदर्शन हुआ है. इस विरोध प्रदर्शन में कई जगह नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल के पुतलों को फांसी पर लटका हुआ दिखाया गया है. इस पर विवेक अग्निहोत्री ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर एक के बाद एक ट्वीट किया है. विवेक अग्निहोत्री ने एक ट्वीट में कहा है कि 'माफ करना सभी मित्रों, लेकिन मैं यह कहना चाहूंगा कि यह कोई ईरान, इराक और सीरिया नहीं है. ये वर्तमान भारत है, ये आज का पुतला है . इस तरह के प्रदर्शनकारियों को अगर तुरंत सजा नहीं दी गई तो हकीकत में भी लोगों की इस तरह फांसी के फंदे पर लटका दिया जाएगा.'
नुपुर शर्मा के समर्थन में विवेक अग्निहोत्रीइस विवादित बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी पहले ही नुपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर चुकी है. ऐसे में नुपुर शर्मा के सस्पेंशन को लेकर भी द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने अपनी राय रखी थी. तब विवेक अग्निहोत्री ने कहा थी कि 'आज भारत-भारत के खिलाफ है.'
Anushka Sharma ने बेटी वामिका से किया खास प्रॉमिस, विराट कोहली के साथ मालदीव से शेयर किया फोटो
777 Charlie: रक्षित शेट्टी की इस फिल्म को दर्शकों ने बताया 'ए मस्टवाच', कहानी ने जीत लिया दिल