मुंबई: अभिनेता कमल हासन स्टारर 'विश्वरूप 2' का ट्रेलर को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और इसे आमिर खान व जूनियर एनटीआर की भी प्रशंसा मिली है. अब तक इस ट्रेलर को 7 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 'विश्वरूप 2' 10 अगस्त को रिलीज होगी. इस फिल्म को कमल ने ही लिखा, निर्मित, निर्देशित किया है और साथ ही अभिनय भी किया है.


तमिल और हिंदी में शॉट हुई फिल्म 2013 की 'विश्वरूप' की सीक्वल है. यह तेलुगू में डब भी की जाएगी.


'विश्वरूप-2' में कमल हासन इंटेलिजेंस ब्यूरो एजेंट वसीम अहमद कश्मीरी की भूमिका में हैं. ट्रेलर में डायलॉग एकाध ही हैं बाकी एक्शन है. इसमें वसीम कहता हैं, ''देखिए मुसलमान होना गुनाह नहीं है, लेकिन आप जैसा इंसान होना हराम है.'' फिल्म में दिखाया गया है कि अलकायदा का आंतकवादी उमर कुरैशी का न्यूयॉर्क में अटैक का मास्टर प्लान वसीम खराब कर देता है. हालांकि उमर और उसका साथी सलीम वहां से भाग जाते हैं. वसीम को ये जिम्मेदारी दी जाती है कि वो उमर सहित सभी आतंकवादियों का खात्मा कर दे.


फिल्म का ट्रेलर तीनों भाषाओं में रिलीज किया गया है और इसे काफी सराहना मिल रही है. ट्रेलर को यूट्यूब और फेसबुक पर कुल 75 लाख बार देखा गया है.


आमिर ने ट्रेलर की सराहना करते हुए कहा, "प्यारे कमल सर, आपको और आपकी फिल्म की पूरी टीम को बधाई. शुभकामनाएं." कमल की बेटी श्रुति हसन ने भी ट्रेलर की तारीफ में लिखा, "ट्रेलर बहुत उत्साहजनक है."