मुंबई : फिल्मनिर्माता विशाल भारद्वाज ‘ तलवार ’ का सिक्वल बनाने पर काम कर रहे हैं. इस फिल्म की कहानी गुड़गांव के एक स्कूल में रहस्यमयी परिस्थिति में मारे गए एक सात वर्षीय बच्चे की कहानी पर आधारित होगी.


इस फिल्म की पटकथा लिख रहे और प्रोड्यूस कर रहे भारद्वाज ‘ तलवार ’ के बाद दूसरी बार ‘ जंगली पिक्चर्स ’ के साथ काम कर रहे हैं. भारद्वाज ने एक बयान में कहा , ‘ तलवार एक जघन्य अपराध की कहानी से कहीं ज्यादा बड़ी चीज थी. इस फिल्म ने समाज के सामने आइना रखकर सिस्टम की कई खामियों को उजागर किया था. ”

उन्होंने कहा , “ इस तरह के अपराध समाज के नैतिक संरचना को हिलाकर रख देते हैं. इसपर गहरे विश्लेषण की जरूरत है. दुनिया में सब कुछ साफ - साफ नहीं है. एक अपराध में हत्या करने वाले और पीड़ित से अलग भी बहुत कुछ होता है. ” भारद्वाज ने कहा , “ इसलिए हमने तलवार जैसी अपराध वाली कहानियों पर फिल्में बनाना जारी रखने का फैसला लिया. ”

‘ तलवार ’ फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया था और इस फिल्म की कहानी आरुषि - हेमराज हत्याकांड के घटनक्रमों के आसपास थी. ‘ तलवार 2’ की कहानी गुड़गांव के एक स्कूल के दूसरी कक्षा के बच्चे की हत्या के घटनाक्रमों पर आधारित होगा.