Virat Kohli Unblocks Rahul Vaidya: दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली ने सिंगर राहुल वैद्य को इंस्टाग्राम पर अनब्लॉक कर दिया है. ऐसे में सिंगर खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. राहुल वैद्य ने अपने इंस्टाग्राम पर विराट कोहली का एक पोस्ट शेयर कर उन्हें थैंक्यू कहा है. सिंगर ने विराट को भारत का गर्व भी बताया है.
विराट कोहली का एक पोस्ट शेयर करते हुए राहुल वैद्य ने उन्हें अनब्लॉक करने के लिए क्रिकेटर का शुक्रिया अदा किया है. राहुल ने लिखा- 'मुझे अनब्लॉक करने के लिए थैंक्यू विराट कोहली. आप अब तक के बेस्ट बैट्समैन में से एक हो. आप भारत का गर्व हो. जय हिंद. आप और आपकी फैमिली खुश रहे.' इसके अलावा एक पोस्ट करते हुए सिंगर ने अपनी फैमिली को ट्रोल करने वालों को भी करारा जवाब दिया है.
राहुल वैद्य ने शेयर किया विराट कोहली का ये पोस्ट राहुल वैद्य ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर विराट कोहली का जो पोस्ट शेयर किया है इसमें क्रिकेटर ने भारतीय सेना के जवानों को सलाम किया है. उनके पोस्ट में लिखा है- 'हम इस मुश्किल समय में हमारे देश की रक्षा करने के लिए हमारे सशस्त्र बलों के साथ एकजुटता से खड़े हैं और उन्हें सलाम करते हैं. हम अपने हीरोज की अटूट बहादुरी के लिए हमेशा उनके कर्जदार रहेंगे और हमारे महान राष्ट्र के लिए उनके और उनके परिवारों के दिए गए बलिदानों के लिए हार्दिक आभार जाहिर करते हैं. जय हिंद.'
राहुल वैद्य ने विराट कोहली का बनाया था मजाकबता दें कि इससे पहले राहुल वैद्य ने विराट कोहली के अवनीत कौर की फोटो लाइक करने वाले मामले पर रिएक्ट किया था. सिंगर ने क्रिकेटर के एल्गोरिदम वाली सफाई पर तंज कसा था और कहा था- 'मैं कहना चाहता हूं कि आज के बाद ऐसा हो सकता है कि एल्गोरिदम बहुत सारी तस्वीरें लाइक करें जो मैंने नहीं कीं. तो, जो भी लड़की हो, प्लीज इसके आसपास पीआर न करें क्योंकि ये मेरी गलती नहीं है. ये इंस्टाग्राम की गलती है, ठीक है?'
राहुल वैद्य ने आगे कहा था- 'तो दोस्तों, विराट कोहली ने मुझे ब्लॉक कर दिया है, यह तो आप सभी जानते हैं. तो मुझे लगता है कि वो भी इंस्टाग्राम की गड़बड़ होगी, वो विराट कोहली ने ब्लॉक नहीं किया होगा. इंस्टाग्राम के एल्गोरिदम ने बोला होगा विराट कोहली को कि एक काम कर, मैं तेरी तरफ से राहुल वैद्य को ब्लॉक कर देता हूं.' है ना?'