विराट कोहली ने अनुष्का को बाहों में लेकर की फोटो शेयर, कहा- माई वन एंड ओनली...
ABP News Bureau | 20 Feb 2018 02:26 PM (IST)
हाल ही में विराट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक बेहद पैशेनेट तस्वीर शेयर की है.
नई दिल्ली: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी को 3 महीने हो चुके हैं और दिन ब दिन इन दोनों की कैमेस्ट्री स्ट्रांग होती जा रही है. अक्सर विराट कोहली अपने सोशल मीडिआ अकाउंट पर अनुष्का के साथ तस्वीर शेयर करते नजर आते हैं. हाल ही में विराट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक बेहद पैशेनेट तस्वीर शेयर की है. ये तस्वीर कब की है ये तो नहीं पता लेकिन इसमें विराट कोहली और अनुष्का शर्मा एक दूसरे को कसकर बाहों में लिए नजर आ रहे हैं. ये तस्वीर दीवार पर लगी एक पेंटिंग की नकल करते हुए क्लिक करवाई है. इस तस्वीर के कैप्शन में विराट ने लिखा है 'My one and only! ♥️????♥️'. जैसे ही विराट ने ये तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की उसके चंद मिनटों बाद वायरल हो गई और उनके फैंस ने इस तस्वीर को जमकर शेयर और लाइक किया. आपको बता दें कुछ दिन पहले विराट पत्नी अनुष्का की आने वाली फिल्म 'परी' का प्रोमोशन करते भी दिखे थे.