Atlee Kumar Reacted On Virat Kohli Dance: शाहरुख खान की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'जवान' के गाने 'चलेया' का खुमार फैंस के सिर पर तो सवार था ही अब यह खुमार क्रिकेटर विराट कोहली के सिर चढ़कर भी बोल रहा है. दरअसल विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वे क्रिकेट ग्राउंड में शाहरुख खान के गाने 'चलेया' पर नाचते नजर आ रहे हैं.


विराट कोहली का ये वीडियो आईसीसी वर्ल्ड कप ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है- शाहरुख खान को अपना कंपीटीशन मिल गया है. इस वीडियो पर एक तरफ जहां फैंस क्रिकेटर की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ 'जवान' के डायरेक्टर एटली कुमार ने खुद विराट की वीडियो पर रिएक्ट किया है. एटली ने वीडियो रीशेयर कर लिखा- 'ओहएमजी.' इसके साथ डायरेक्टर ने कई रेड हार्ट वाले इमोजी भी बनाए हैं.










फैंस ने किया रिएक्ट
'चलेया' गाने पर विराट कोहली का डांस देख फैंस भी काफी खुश हो गए हैं और जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक फैन ने लिखा- 'ताल पर थिरकते हुए.' एक दूसरे फैन ने लिखा- 'किंग कोहली x किंग खान.' एक और शख्स ने कमेंट किया- 'राजाओं का राजा.' इसके अलावा एक फैन ने लिखा- 'कोई उनसे नफरत कैसे कर सकता है...वह भारत के लिए प्योर ब्लेसिंग हैं.'





'जवान' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम
बता दें कि 'जवान' 7 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी और कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए थे. जहां घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 640.25 करोड़ रुपए कमाए तो वहीं वर्ल्डवाइड 1140 करोड़ रुपए का कारोबार किया था.


ये भी पढ़ें: Tara Sutaria ने Aadar Jain संग ब्रेकअप किया कंफर्म! क्या Kartik Aaryan को डेट कर रही हैं एक्ट्रेस?