Anushka-Virat Kids Viral Pics: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली संग शादी की है. शादी के बाद से ही दोनों ने अपनी पर्सनल लाइफ को काफी सीक्रेट रखा है. कपल दो बच्चों के पेरेंट्स हैं. जिनका फेस भी अभी तक उन्होंने रिवील नहीं किया है. लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों अनुष्का-विराट की एक फोटो वायरल हो रही है. जिसमें वो दो बच्चों संग सेल्फी लेते दिखे. इसे देख यूजर्स ये दावा कर रहे हैं कि ये अकाय और वामिका है.
अनुष्का-विराट ने दिखाई बच्चों की झलक?
दरअसल अनुष्का और विराट की बच्चों के साथ ये तस्वीर एक फैनपेज पर शेयर की गई है. जिसमें विराट और उनकी गोद में बैठे बच्चे ने इंडियन क्रिकेट टीम की जर्सी पहनी है. वहीं अनुष्का कैजुअल लुक में बेबी गर्ल को गोद में लिए हुए सेल्फी क्लिक करती दिखी. इंटरनेट पर ये फोटो खूब वायरल हो रही है. यूजर्स का कहना है कि ये वामिका और अकाय की रियल फोटो है और कपल ने उनका फेस रिवील कर दिया है. वहीं कुछ ये भी कह रहे हैं कि ये फोटो फेक.
क्या है वायरल तस्वीरों का सच?
आपको बता दें कि ये फोटो रियल नहीं बल्कि AI द्वारा बनाई गई है. जिसमें ये दिखाया गया है कि वामिका और अकाय कैसे दिखते हैं. फोटो भले ही AI ने बनाई हो, लेकिन यूजर्स का कहना है कि रियल में भी कपल के बच्चे बिल्कुल ऐसे ही दिखते होंगे.
कब हुई थी विराट-अनुष्का की शादी
बताते चलें कि अनुष्का शर्मा ने साल 2017 में विराट कोहली संग इटली में शादी की थी. जिसके बाद ये कपल साल 2021 में बेटी वामिका के पेरेंट्स बने और साल 2024 में अनुष्का ने अपने बेटे का जन्म दिया. जिसका नाम कपल ने अकाय कोहली रखा है.
ये भी पढ़े-
मुंबई की सड़कों पर पति संग रोमांटिक हुई अंकिता लोखंडे, फ्लोरल ड्रेस पहन दिए ऐसे-ऐसे पोज