नई दिल्ली: बॉलीवुड अबिनेत्री सोनम कपूर शादी के बाद से पति आनंद आहूजा के साथ तस्वीरों और वीडियोज को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर से सोनम और आनंद का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो इनता क्यूट है कि फैंस इसे लाइक और शेयर करते नहीं थक रहे हैं. वीडियो की बात करें इसमें सोनम और आनंद एक शू स्टोर में हैं. सोनम शूज ट्राई कर रही हैं. इस दौरान आनंद आहूजा जमीन पर घुटनों के बल बैठकर सोनम के जूतों के फीते बांधते दिखाई दे रहे हैं.
सपना ने खास अंदाज में रवि किशन को बुलाया स्टेज पर, फिर रंग दिया हरियाणवी रंग में
वीडियो में दोनों की कैमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद सभी इस जोड़ी के फैन हो गए हैं. वीडियो को लेकर यूजर्स कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया पति हो तो आनंद जैसा. बताया जा रहा है कि आनंद आहूजा ने मुंबई में अपना वेज-नॉनवेज शू स्टोर ओपन किया है जहां उन्होंने सोनम को जूते पहनाए.
तो क्या प्रेग्नेंट हैं विद्या बालन! दुपट्टे से बेबी बंप छुपाते ऐसा Video आया सामने
इस वीडियो के अलावा वहां की कुछ तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं, जिसमें स्टोर की लॉन्चिंग में दोनों एक दूसरे का हाथ थामे हुए दिखाई दिए. सोनम और आनंद की ये खास तस्वीरें देखने के सभी के चेहरों पर मुस्कुराहट आ रही है.
नोरा फतेही ने रेड हॉट लुक में लिया KIKI चैलेंज, इंटरनेट पर साड़ी का पल्लू सरकाते VIDEO VIRAL
आपको बता दें कि सोनम कपूर ने लंबे रिलेशन के बाद 8 मई को मुंबई में बिजनेसमैन आनंद आहूजा से शादी कर ली थी. जहां शादी से पहले सोनम ने अपने रिलेशन को सुपर सीक्रेट रखा था वहीं शादी के शायद की कोई लम्हा जो जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल नहीं होती है. फैंस इस जोड़ी को काफी पसंद करते हैं.
पीएम मोदी के लिए बोलीं कंगना- देश को खड्डे से निकालने के लिए पांच साल बहुत कम