विन डीजल की 'ब्लडशॉट' का ट्रेलर रिलीज, अगले साल फरवरी में रिलीज होगी फिल्म
एजेंसी | 22 Oct 2019 08:05 AM (IST)
कॉमिक Bloodshot पर आधारित फिल्म में हॉलीवुड स्टार विन डीजल नज़र आने वाले हैं. इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ये फिल्म अगले साल 21 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
नई दिल्ली: हॉलीवुड एक्शन स्टार विन डीजल की अपकमिंग फिल्म ब्लडशॉट का ट्रेलर कल रिलीज हो गया. इस फिल्म को लेकर उनके फैंस में काफी उत्साह है. ट्रेलर रिलीज के बाद से ही सोशल मीडिया पर लगातार इस फिल्म की चर्चा हो रही है. ये फिल्म अगले साल फरवरी में भारत में रिलीज होगी. इसमें विन डीजल वह एक सुपर हीरो का किरदार अदा करेंगे, कहानी में वह मर चुके हैं और पुन: वापस आकर वह में अधूरे काम को पूरा करते दिखाई देंगे. डेव विल्सन द्वारा निर्देशित यह एक्शन फिल्म सुपर-सिपाही रे, उर्फ सुपरहीरो ब्लडशॉट का अनुसरण करती है, जिसे नैनोटेक्नोलॉजी के माध्यम से निगम द्वारा मरने के बाद वापस से लाया जाता है. फिल्म के ट्रैलर में हाई एक्शन देखा जा सकता है. सोनी पिक्च र्स एंटरटेनमेंट इंडिया अगले साल 21 फरवरी को फिल्म भारत में रिलीज करेगी. ब्लडशॉट सबसे पहले 1992 में आई थी. इसकी कॉमिक बुक के कुल 110 इश्यू की 75 लाख प्रतियां बिकी थीं.