बॉलीवुड के जितने भी एक्टर हैं, सभी का जन्म अमीर घर में नहीं हुआ और ना ही हर कोई फिल्मी बैकग्राउंड से आता है. कई एक्टर्स तो ऐसे भी हैं जिन्होंने कड़ी मेहनत के दम पर नाम कमाया और इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई. इस आर्टिकल में जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वो भी बिल्कुल साधारण परिवार से आते हैं.

कभी इस एक्टर को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा था.वो एक्टर विक्रांत मेस्सी हैं. 1987 में विक्रांत का जन्म ईसाई पिता और सिख मां के घर हुआ था. एक्टर के बड़े भाई ने इस्लाम अपना लिया और अपना नाम बदलकर मोइदीन कर लिया.ऐसे में देखा जाए तो एक्टर के परिवार में कई धर्म के लोग रहते हैं.

कई इंटरव्यू में विक्रांत ने बताया कि उनके पिता ने काफी मुश्किलों का सामना किया है. एक्टर ने ये भी बताया कि घर की देखभाल करने के लिए उनकी मां निर्माण मजदूर का काम किया करती थीं. बहुत कम आय में उनके पेरेंट्स ने बच्चों को पाला.एक्टर ने बताया कि महीने की 15 तारीख को उनके पिता की सैलरी खत्म हो जाया करती थी.

उसके बाद से और ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ता था. एक वक्त ऐसा भी आया जब अपनी पढ़ाई पूरी करने और पिता की हेल्प करने के लिए विक्रांत ने कॉफी शॉप में टेबल तक पोंछने का काम किया.एक्टर ने बताया कि जब उनके दोस्त घर आते थे तो प्लास्टिक की कुर्सियों और दूसरे सामानों को देखकर मुंह बनाया करते थे.

लेकिन, ये बेइज्जती और मेहनत रंग लाई.विक्रांत ने 2007 में धूम मचाओ धूम से डेब्यू किया था. 2013 में एक्टर को रणवीर सिंह की फिल्म लूटेरा में भी देखा गया.एक्टर को पूरे भारत में 12वीं फेल से पहचान मिली.विक्रांत की नेटवर्थ 26 करोड़ बताई जाती है. मुंबई में एक्टर लग्जरी अपार्टमेंट में रहते हैं. उनके पास 12 लाख की डुकाटी बाइक और 60 लाख रुपये की वोल्वो एस 90 कार भी है.

ये भी पढ़ें:-Dipika Kakar Health Update: दीपिका कक्कड़ ने बताया कि आखिर किस सर्जरी की वजह से वो जल्दी कर रही हैं रिकवर, बोलीं-'6 अलग-अलग जगह....'