Vikrant Massey Retirement: 12th फेल एक्टर विक्रांत मैसी ने हाल ही में फिल्मों से ब्रेक को लेकर पोस्ट की थी. जिसके बाद से उनके रिटायरमेंट की खबरें हर जगह छाने लगीं. सोमवार को हर तरफ विक्रांत मैसी के रिटायरमेंट की ही चर्चा थी. उनके फैंस बहुत उदास हो गए थे. हालांकि, अब फाइनली विक्रांत इन खबरों पर रिएक्ट किया है और सफाई दी है.
विक्रांत के फैंस के लिए खुशखबरीविक्रांत मैसी ने कहा- 'मैं सिर्फ एक्टिंग ही कर सकता हूं और इसने मुझे वह सब कुछ दिया है जो मेरे पास है, मेरे शारीरिक और मेंटल हेल्थ पर असर पड़ा . मैं बस कुछ समय का ब्रेक लेना चाहता हूं और अपनी कला को बेहतर बनाना चाहता हूं. मुझे इस समय एकरसता का एहसास हो रहा है, मेरी पोस्ट का गलत मतलब निकाला गया कि मैं एक्टिंग छोड़ रहा हूं या संन्यास ले रहा हूं. मैं अपने परिवार और हेल्थ पर ध्यान देने के लिए कुछ समय का ब्रेक लेना चाहता हूं. जब समय सही लगेगा मैं वापस आऊंगा.'
पोस्ट कर विक्रांत ने लिखा था येबता दें कि विक्रांत ने पोस्ट कर लिखा था- पिछले कुछ साल बहुत अच्छे रहे. मैं सभी को थैंक्यू कहना चाहता हूं सभी के सपोर्ट के लिए. लेकिन जैसे की मैं आगे बढ़ रहा हूं, मुझे एहसास हुआ कि अब घर वापस जाने का समय है, पति, पिता और बेटे के तौर पर. और एक्टर के तौर पर भी. आने वाले 2025 में हम आखिरी बार मिलेंगे. जब तक सही समय नहीं आ जाता है. आखिरी 2 फिल्में और बहुत सारी यादें. थैंक्यू.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देखी फिल्म
बता दें कि विक्रांत मैसी की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट इन दिनों थिएटर में लगी हुई है. फिल्म को ठीक-ठीक रिस्पॉन्स मिल रहा है. सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने संसद भवन में ये फिल्म देखी थी और तारीफ की थी. फिल्म गोधरा कांड पर बनी है.
इस फिल्म को एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में राशी खन्ना और रिद्धी डोगरा भी अहम रोल में हैं.
ये भी पढ़ें- बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप करने पर ट्रोल हुई थी एक्ट्रेस, लगे थे गोल्ड डिगर के आरोप, अब जी रही ऐसी लाइफ