Vijay Varma On Tamannaah Dating: इन दिनों विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया के अफेयर के चर्चे खूब हो रहे हैं. डेटिंग रूमर्स के बीच हाल ही में पहली बार तमन्ना और विजय को एक साथ पब्लिकली स्पॉट भी किया गया था. जिसके बाद इन अफवाहों को और हवा मिल गई. वहीं विजय वर्मा ने फाइनली तमन्ना भाटिया को डेट करने की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है. हालांकि उन्होंने सिर्फ ये क्लियर किया है कि वो मंगलवार दोपहर को तमन्ना के साथ लंच डेट पर नहीं गए थे.

विजय ने तमन्ना के साथ लंच डेट की अफवाह पर किया रिएक्टबता दें कि डार्लिंग्स एक्टर ने एक स्टोरी को अपने ट्वीट पर रीट्वीट किया है जिसमें दावा किया गया था  कि वह एक्ट्रेस के साथ लंच डेट पर गए थे साथ ही उन्होने ये भी खुलासा किया कि वह रियल में लंच के लिए किससे मिले थे. दरअसल विजय ने डायरेक्टर सुजॉय घोष के साथ एक तस्वीर शेयर की है साथ ही कैप्शन में लिखा है, “मेरी लंच डेट @sujoy_g.” तस्वीर में  विजय फिल्म मेकर की तरफ इशारा करते हुए नजर आ रहे हैं.

गोवा में पार्टी में किस करने का वीडियो हुआ था वायरलबता दे कि नए साल पर गोवा में एक पार्टी में विजय और तमन्ना किस करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इनकी डेटिंग की अफवाहें उड़ीं थीं.  हालांकि वीडियो में उनके फेस क्लियर नहीं नजर आ रहे थे, लेकिन फैंस का मानना ​​था कि विजय और तमन्ना डांस करते समय एक दूसरे के क्लोज थे. इसके बाद वीकेंड में दोनों एले ग्रेजुएट्स 2023 अवॉर्ड्स में भी स्पॉट किए गए थे. इस दौरान दोनों ने अपनी-अपनी ट्राफियों के साथ कैमरों के लिए पोज़ भी दिए थे.

तमन्ना-विजय का वर्क फ्रंटबता दें कि तमन्ना आखिरी बार नेटफ्लिक्स की फिल्म 'प्लान ए प्लान बी' में रितेश देशमुख के साथ नजर आई थीं. वह हाल ही में मधुर भंडारकर की 'बबली बाउंसर' में भी नजर आई थीं. विजय के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे जल्द 'द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स' में दिखाई देंगे, जो करीना कपूर खान की डिजिटल शुरुआत होगीय सीरीज में जयदीप अहलावत भी अहम भूमिका निभाते दिखेंगे.

ये भी पढ़ें:-क्या 6 फरवरी को शादी कर रही हैं Kiara Advani ? पैपराजी से वेडिंग डेट सुनकर एक्ट्रेस ने दिया ये रिएक्शन