Vijay Ananya's Liger Sees Huge Dip On Day 2: बॉलीवुड में इस समय फिल्मों की बहार है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इनका चलना न चलना दर्शकों पर निर्भर करता है. पिछले दिनों लाल सिंह चड्ढा का क्या हाल हुआ यह किसी से छिपा नहीं. इसके बाद हाल ही में रिलीज हुई पैन इंडिया फिल्म लाइगर से भी हर किसी को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन अफसोस कि इसे भी दर्शकों ने नकारना शुरू कर दिया है. इसका अंदाजा फिल्म के दूसरे दिन की कमाई से लगाया जा सकता है.


विजय देवरकोंडा (Vijay Deverkonda) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) की लाइगर इस साल की मोस्ट अवेटेड पैन इंडिया फिल्म थी. यह फिल्म लगभग 2500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई, लेकिन इससे फायदे की जगह नुकसान ही होता दिख रहा है. फिल्म के ओपनिंग डे की कमाई देख माना जा रहा था कि यह ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है. हालांकि, दूसरे दिन की कमाई सामने आते ही उम्मीदों पर पानी फिरता दिखा. 


लाइगर के दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
लंबे इंतजार के बाद बीते 25 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म लाइगर ने रिपोर्ट्स के मुताबिक, दूसरे दिन महज 16 करोड़ रुपये कमाए. फिल्म ने दूसरे दिन (Ligher Day 2 Collection) कमाई में 40 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज की. बता दें कि फिल्म ने पहले दिन एडवांस बुकिंग मिलाकर 33 करोड़ रुपये के आस पास कमाए थे.


जानकारी के लिए बता दें कि, फिल्म लाइगर से विजय देवरकोंडा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है जबकि अनन्या पांडे ने इस फिल्म के जरिए तेलेगु सिनेमा में कदम रखा है. इस फिल्म में विजय देवरकोंडा के साथ राम्या कृष्णन, रोनित रॉय और मकरंद देशपांडे ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं. 


यह भी पढ़ें- Saira Banu से Meenakshi Seshadri तक, शादी के बाद परिवार की खातिर बॉलीवुड से दूर हो गईं ये एक्ट्रेसेस


Bigg Boss 16 के लिए इतने करोड़ रुपये फीस लेंगे Salman Khan, जानकर लगेगा बड़ा झटका