Vijay Deverakonda Rashmika Mandanna Reunite: इन दिनों साउथ फिल्मों और साउथ स्टार्स का हर जगह दबदबा देखने को मिल रहा है. बॉलीवुड प्रेमियों पर भी साउथ फिल्मों का बुखार चढ़ा हुआ है. जानेमाने साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की फिल्म ‘लाइगर’ तो अपने पोस्टर से ही धमाल मचा रही हैं. विजय देवरकोंडा का लुक देखकर हर कोई हैरान है. खैर यहां हम उनकी एक और फिल्म ‘जन गण मन’ (Jana Gana Mana) से जुड़ी एक दिलचस्प अपडेट लेकर आए हैं.
‘जन गण मन’ के प्री-प्रोडक्शन का काम चल रहा है. पुरी जगंनाध इसे डायरेक्ट कर रहे हैं और पूजा हेगड़े इसमें देवरकोंडा के अपोजिट नजर आएंगी. मगर इससे ज्यादा दिलचस्प खबर ये है कि इस फिल्म में ‘पुष्पा’ फेम क्यूट स्माइल वालीं रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की एंट्री होने वाली है.
'जन गण मन’ के स्पेशल सॉन्ग में दिखेगी जोड़ी
जी हां, ऐसी खबरें हैं कि 'जन गण मन’ के जरिए देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना की जोड़ी एक बार फिर स्क्रीन पर देखने को मिलेगी. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, फिल्म मेकर्स जन गण मन’ में एक स्पेशल सॉन्ग की प्लानिंग कर रहे हैं और इस सॉन्ग में रश्मिका को कास्ट करना चाह रहे हैं.
रश्मिका की पॉपुलैरिटी भुनाना चाह रहे हैं मेकर्स
कहा जा रहा है कि ‘पुष्पा’ की बदौलत रश्मिका देश भर में अपनी तरफ दर्शकों का ध्यान आकर्षित करने में कामयाब रही हैं. उनकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए ही फिल्म में एक स्पेशल सॉन्ग रखने की प्लानिंग है. अब अगर वाकई में विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर देखने को मिलती है तो फैंस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहेगा. दोनों की अफेयर की अटकलें भी खूब रही हैं. दोनों की केमेस्ट्री कमाल की है. फिल्म की बात करें तो इसे कई अंतरराष्ट्रीय लोकेशंस पर शूट किया जाएगा और पांच भाषाओं में अगले साल अगस्त में रिलीज किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंं: जब Shah Rukh Khan ने ‘बैंड बाजा बारात’ देखने के बाद Ranveer Singh को किया था कॉल, बहुत मजेदार है ये किस्सा