Vijay Babu Charged With Rape: केरल पुलिस ने गुरुवार को लोकप्रिय मलयालम अभिनेता-निर्माता विजय बाबू के लिए लुक आउट नोटिस जारी किया. पुलिस को संदेह है कि बाबू देश छोड़कर भाग गए हैं और इस समय संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में है. पुलिस के अनुसार बाबू कोझिकोड की एक महिला सहकर्मी द्वारा रेप और प्रताड़ना के आरोप के बाद से बाबू फरार है. पीड़ित महिला ने एर्नाकुलम में पुलिस के समक्ष कोच्चि के एक फ्लैट में उसके साथ कई बार दुष्कर्म और हिंसा के आरोप के तहत शिकायत दर्ज करवाई थी.
ये शिकायत 22 अप्रैल को दर्ज की गई थी. खबर सामने आने के तुरंत बाद बाबू बुधवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लाइव दिखाई दिए, उन्होंने दावा किया कि वह इस मामले में असली शिकार थे. उन्होंने कहा कि वह शिकायतकर्ता के खिलाफ उचित कानूनी कदम उठाएंगे, जिसका उन्होंने नाम भी लिया.
पुलिस ने उनकी शिकायत के अलावा, शिकायतकर्ता के नाम का खुलासा करने के लिए अभिनेता के खिलाफ दूसरा मामला दर्ज किया है. उन्होंने अभिनेता पर यौन शोषण से पहले उसे नशा कराने का भी आरोप लगाया है. इस बीच खबरें सामने आई हैं कि अभिनेता गुरुवार को केरल उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका दायर करेंगे.
महिला ने लगाए ये आरोप
विजय बाबू के प्रोडक्शन हाउस द्वारा निर्मित फिल्मों में नजर आ चुकीं महिला ने 22 अप्रैल को पुलिस में शिकायत दर्ज की और एक फेसबुक पोस्ट के माध्यम से शारीरिक हमले और यौन शोषण के बारे में विस्तार से बताया जो उसने कथित तौर पर निर्माता-अभिनेता के हाथों पिछले कुछ समय में झेला था.
अभिनेत्री ने अपने फेसबुक पोस्ट में आरोप लगाया, "उन्होंने मेरी व्यक्तिगत और पेशेवर समस्याओं के लिए मेरे उद्धारकर्ता की तरह व्यवहार किया लेकिन आड़ में मेरा यौन शोषण किया." महिला ने आगे आरोप लगाया कि उसका तौर-तरीका उसे "उद्धारकर्ता सह मित्र सह प्रेमी" की भूमिका में फंसा रहा था और उसके बाद पिछले डेढ़ महीनों में उसे कई बार नशा देकर यौन शोषण कर रहा था.
यह भी पढ़ें