कोरोना वायरस के कारण दुनिया भर में फैली महामारी के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर में 14 अप्रैल तक के लॉकडाउन का ऐलान किया है. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की भी अपील की है. पीएम मोदी के साथ साथ तमाम बॉलीवुड सितारे भी कोरोना वायरस के कारण सावधानी बरतने के लिए जागरुख करते दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स सोशल डिस्टेंगिंग मेनटेन करने की बात कर रहे हैं. इसके लिए सितारों ने अपने खास वीडियोज भी फैंस के लिए बना हैं.
विद्या बालन: अभिनेत्री विद्या बालन ने इस मुश्किल घड़ी में सभी से साथ खड़े रहने की अपील की है. विद्या बालन का कहना है कि इस समय साथ खड़े रहने से मतलब है दूरी बनाए रखे.
अदीति राव हैदरी: एक्ट्रेस अदीति राव हैदरी का कहना है कि लॉकडाउन के पूरी तरह से फॉलो करने इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें. लोगों से बिल्कुल ना मिलने की अपील करते हुए अदीति का कहना है कि जब तक राशन या मेडिकल की इमरजेंसी ना हो तब तक घर से जरा भी बाहर ना निकलें.
सोनू सूद: अभिनेता ने कहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग को जरूर फॉलो करें. डॉक्टर, पुलिस सभी लोग अपना काम कर रहे हैं आप अपने घरों से ना निकले और किसी के करीब भी जाने से बचें.
विक्रांत मैसी: 'छपाक' स्टार ने कहा है कि सरकार की गाइडलाइन को जरूर फॉलो करें. इस महामारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की एक मात्र उपाय है.