नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन के साथ कोलकाता के दमदम एयरपोर्ट पर बदसलूकी की गई. खबर है कि उनके एक फैन ने सेल्फी लेने के दौरान बिना उनकी इजाजत के उनको बाहों में जकड़ कर सेल्फी लेने की कोशिश की.

Continues below advertisement

फैन की इस हरकत पर विद्या को गुस्सा आ गया और उन्होंने अपने फैन से ठीक प्रकार से व्यवहार करने को कहा. विद्या अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बेगम जान’ के प्रमोशन के सिलसिले में कोलकाता आईं थी.

आपको बता दें, खबर के अनुसार विद्या ने पहले अपने फैन से ऐसा करने से मना किया. उनके मैनेजर ने भी फैन को दूर रहने को कहा लेकिन फैन ने किसी की बात नहीं मानी और हाथ रखकर सेल्फी लेने की कोशिश करता रहा.

Continues below advertisement

आखिरकार विद्या ने गुस्सा जाहिर करते हुए उसे धक्का दे दिया और वहां से चली गईं. घटना के समय विद्या के साथ फिल्म के प्रोड्यूर और और डारेक्टर भी मौजूद थे.

बाद में विद्या ने ‘स्पॉटबॉय’ से बात करते हुए कहा, “अगर कोई अनजान व्यक्ति आप पर हाथ रखता है वो चाहे महिला हो या पुरुष, आप को असहज महसूस होता है, क्योंकि उस वक्त वो आपकी व्यक्तिगत जिंदगी में घुसने की कोशिश करता है. हम पब्लिक फिगर हैं, पब्लिक प्रोपर्टी नहीं.

यहां देखें 'बेगम जान' का ट्रेलर...