विद्या बालन बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में शामिल हैं, जिन्होंने अलग-अलग किस्म के किरदार और फिल्में कर अपनी एक अलग पहचान बनाई है. यूं तो विद्या की फिल्मोग्राफी में एक से बढ़कर एक फिल्म शामिल हैं लेकिन इसमें ‘द डर्टी पिक्चर’ शायद सबसे खास है.


विद्या बालन ने एक इंटरव्यू में इस फिल्म से जुड़ी कई बातें कहीं. विद्या का कहना है कि उनके माता-पिता ने जब यह फिल्म देखी थीं तो वह थोड़ा डर रही थीं. वह सोच रही थी कि पता नहीं वो क्या सोचेंगे. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ, विद्या ने कहा, 'हालांकि जब स्क्रीनिंग के बाद वो मुझसे मिले तो मेरे पिता ने ताली बजाते हुए कहा- मुझे फिल्म में मेरी बेटी दिखी ही नहीं.'


विद्या ने कहा, 'मेरी मां मुझे देखकर रो रही थी. मुझे ऑनस्क्रीन मरता देखना उनके लिए दुखभरा था.' उन्होंने बताया कि मेरी मां ने मुझसे ये भी कहा कि पूरी फिल्म में एक पल के लिए भी मैं चीप नहीं दिखी. विद्या के मुताबिक, 'मां का मुझसे ये बात कहना मेरे लिए एक बड़ा कॉमप्लीमेंट था, क्योंकि सेक्सी और स्लीजी के बीच में एक महीन सा अंतर है.'


बता दें 2011 में रिलीज हुई ‘द डर्टी पिक्चर’ बड़ी हिट साबित हुई थी. इसमें विद्या ने अभिनेत्री सिल्क स्मिता का किरदार निभाया था. इस फिल्म में पहली बार दर्शकों को विद्या का बोल्ड अवतार दिखा था. फिल्म में इमरान हाशमी और नसीरुद्दीन शाह भी प्रमुख भूमिकाओं में थे.


यह भी पढ़ें:


Deepika Padukone सालों से आजमा रही हैं ये ब्यूटी टिप्स, अपने स्किन की ऐसे करती हैं देखभाल


Madhuri Dixit ने बताए सदा जवां रहने के टिप्स, आपके भी आ सकते हैं काम


Kareena Kapoor ने खोला Karisma Kapoor की खूबसूरती का राज, बताया किन घरेलु नुस्खों का है ये असर