Vidya Balan On Her First Boyfriend: बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस विद्या बालन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म दो और दो प्यार के प्रमोशन में बिजी हैं. वहीं एक इंटरव्यू के दौरान अदाकार ने अपने करियर और लाइफ से जुड़े कईं खुलासे किए हैं. इस दौरान विद्या ने ये भी खुलासा किया कि उनके पहले बॉयफ्रेंड ने उन्हें धोखा दिया था और इस वजह से वे उस समय टूट गई थीं.


पहले बॉयफ्रेंड ने दिया था धोखा
इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में विद्या बालन ने अपने पहले बॉयफ्रेंड और ब्रेकअप को लेकर खुलासा किया. विद्या ने कहा, "मुझे धोखा दिया गया है. जिस पहले लड़के को मैंने डेट किया था उसने मुझे धोखा दिया था और मुझे आपको बताना होगा कि वह सिर्फ एक.... था. मुझे याद है कि हमारा हाल ही में ब्रेकअप हुआ था और मैं वैलेंटाइन डे के दिन कॉलेज में उससे टकराई थी और उसने पलटकर कहा था कि 'मैं बस डेट के लिए अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड से मिलने जा रहा हूं. उसने सचमुच उस दिन मेरा दिल तोड़ दिया था, लेकिन मैंने फिर अपनी लाइफ में उससे भी बेहतर पाया. ''


 






मेल एक्टर साथ काम करने में नहीं होते कंफर्टेबल
उसी इंटरव्यू के दौरान, विद्या ने यह भी खुलासा किया कि मेल एक्टर उनके साथ काम करने में कंफर्टेबल नहीं होते हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि सफल फिल्में देने के बावजूद जब उनके साथ स्क्रीन शेयर करने की बात आई तो मेल स्टार्स ने इसमें अनिच्छा ही दिखाई.


विद्या बालन वर्क फ्रंट
विद्या के वर्क फ्रंट की बात करे तो एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म, दो और दो प्यार है. इस फिल्म में वे प्रतीक गांधी, इलियाना डिक्रूज और सेंथिल राममूर्ति के साथ स्क्रीन शेयर करती हुई नजर आएंगीं. यह एक ऐसे कपल की रोमांटिक-कॉम है जिनका रिश्ता बोझिल हो जाता और फिर वे एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर कर बैठते हैं. लेकिन जब वे छुट्टियों के दौरान दोबारा मिलते हैं, तो फिर वे एक दूसरे के करीब आ जाते हैं. इस फिल्म में कईं ट्विस्ट हैं जो आपको खूब एंटरटेन करेंगे.


 






विद्या ‘भूल भुलैया’ के तीसरे पार्ट में भी नजर आएंगी.अनीस बज़्मी द्वारा निर्देशित, भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगें.


यह भी पढ़ें : 'किसी के बाप की इंडस्ट्री नहीं है', नेपोटिज्म को लेकर बोलीं विद्या बालन