नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा आज अपने मंगेतर और अमेरिकन सिंगर निक जोनास का बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है. ऐसे में सोशल मीडिया पर फैंस को खुश करने वाला इस कपल का एक वीडियो सामने आया है. पहली बार निक और प्रियंका को लिप लॉक करते कैमरों में कैद किया गया. दरअसल, प्रियंका निक के साथ एक इवेंट में गई थीं. यहां उनके फैंस ने उनको बर्थडे विश करने और सेलिब्रेट करने के लिए केक का आयोजन किया था.
Viral Video: गोविंदा की पत्नी के साथ सेल्फी ले रहा था शख्स, हाथ से फोन लेकर सुनीता ने किया कुछ ऐसा
ऐसे में ये माहौल देखकर निक काफी खुश हुए और उन्होंने अपनी खुशी को जाहिर करते हुए प्रियंका का गले लगाया और किस किया. वीजियो में दौरान निक अपने छोटे भाई जो जोनास को भी गले लगाते दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर आते ही उनका ये वीडियो वायरल हो गया है. फैंस उनके इस वीडियो काफी पंसद और शेयर कर रहे हैं. बता दें कि निक और प्रियंका की जोड़ी और उनकी हॉट कैमिस्ट्री को फैंस काफी पसंद करते हैं.
निक जोनास के बर्थडे पर देखिए मंगेतर प्रियंका चोपड़ा संग उनका बदला लुक, हर तरफ हैं चर्चे
बता दें कि 16 सितंबर यानि आज निक 26 साल के हो गए हैं. 18 जुलाई को प्रियंका के बर्थडे पर जहां निक ने सारा दिन उनके साथ सेलिब्रेशन कर गुड टाइम स्पेंड किया था वहीं निक के बर्थडे सेलिब्रेशन की इस तस्वीर को देखने के बाद साफ है कि निक के बर्थडे को स्पेशल और यादगार बनाने के लिए प्रियंका कोई भी कमी नहीं छोड़ने वाली हैं. प्रियंका ने अपनी इंस्टा स्टोरी में भी निक की एक तस्वीर साझा करते हुए उन्हे जन्मदिन की बधाई दी है.
निक जोनास के 26 वें बर्थडे पर प्रियंका चोपड़ा ने रखी ग्रैंड पार्टी, खुद शेयर की खास तस्वीर
बता दें कि जहां निक पहले क्लीन शेव में नजर आते थे वहीं इन लेटेस्ट तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि निक के चेहरे पर मुंछे भी दिखाई दे रही हैं. निक इस नए लुक में काफी हैंडसम और मैच्योर लग रहे हैं. खैर अभी तक ये सामने नहीं आया है कि निक का ये लुक किसी प्रोजेक्ट के लिए है इसे भी उन्होंने देसी गर्ल के लिए अपनाया है.
Video: फुटबॉल खेलते तैमूर का वीडियो वायरल, पापा सैफ संग खूब बहाया पसीना
ये भी पढ़ें:
शादी के बंधन में बंधे सुमीत व्यास और एकता कौल, ये रही स्टार वेडिंग की सबसे पहली Photos और Videos
देर रात विदेश से लौटीं ऐश्वर्या राय, एयरपोर्ट पर रिसीव करने पहुंचे अभिषेक बच्चन