शाहरूख पर चिल्लाते दिखे अलीबाग के MLC जयंत पाटिल, वीडियो वायरल
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 11 Nov 2017 05:14 PM (IST)
नई दिल्ली: सुपरस्टार शाहरूख खान की एक वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रही है जिसमें उनपर अलीबाग के MLC जयंत पाटिल चिल्लाते नज़र आ रहे हैं. इस वीडियो में जयतं पाटिल कहते नज़र आ रहे हैं, ''तुम सुपरस्टार होगे लेकिन तुमने पूरे अली बाग को खरीदा नहीं है.'' आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले शाहरूख खान अलीबाग स्थित फार्म हाउस पर अपने परिवार और दोस्तों के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करने पहुंचे थे. ये खबर मिलते ही अलीबाग में शाहरूख की एक झलक पाने के लिए भारी संख्या में फैंस उमड़ पड़े. उनका यॉट जब अलीबाग के किनारे पर पहुंचा तो फैंस की भारी भीड़ देखकर शाहरुख अंदर ही बैठे रहे. इसी दौरान वहां अलीबाग के एमएलसी जयंत पाटिल भी पहुंचे और उनके यॉट को जब पार्किंग की जगह नहीं मिली मिली तो उन्हें गुस्सा आ गया. इसके बाद पाटिल शाहरूख पर चिल्ला पड़े. इस वाकये की वीडियो न्यूज़ एजेंसी ANI ने ट्वीट किया है.