नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान लॉकडाउन की शुरुआत से ही अपने पनवेल वाले फार्महाउस पर हैं. वहां से वो लगातार अपने वीडियो और फोटोज़ फैंस के साथ साझा करते रहते हैं. खास बात ये है कि फार्महाउस पर सलमान के साथ अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज़ भी हैं. इनके अलावा और भी कई करीबी लोग सलमान के साथ लॉकडाउन में पनवेल में ही रह रहे हैं.

सलमान सभी के साथ लॉकडाउन को खासा एंजॉय भी कर रहे हैं. पहले उनके कई वीडियो आए, जिसमें वो अपने घोड़े के साथ मस्ती करते तो कभी घास तक खाते नज़र आए. अब सलमान के कुछ और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिनमें वो साइकलिंग का लुत्फ उठाते नज़र आ रहे हैं. इस दौरान उनके साथ जैकलीन फर्नांडीज़ भी पनवेल की सड़कों पर साइकिल चलाती दिख रही हैं.

आपको बता दें कि वीडियो बीते रविवार को बताया जा रहा है. पहले वीडियो में सलमान कई और दोस्तों के साथ टी-शर्ट और शॉर्ट्स में साइकिल चलाते देखे जा सकते हैं. इस दौरान वो वहां अपने फैंस को हाथ हिलाकर हाय भी करते नज़र आ रहे हैं.

एक अन्य वीडियो में सलमान के साथ जैकलीन भी साइकिल चलाती दिख रही हैं. इस दौरान उन्होंने वाइट टैंक टॉप और ब्लैक टाइट्स पहना हुआ है. सलमान और जैकलीन काफी तेजी में पनवेल की सड़कों पर साइकिल चलाते दिख रहे हैं.

गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान ही सलमान खान ने कई गाने भी रिलीज़ किए हैं. हाल ही में उन्होंने भाईचारे के संदेश के साथ अपनी आवाज़ में गाया हुआ गाना 'भाई भाई' रिलीज़ किया, जिसे सलमान ने फार्महाउस पर ही शूट किया था. इसके अलावा उन्होंने जैकलीन के साथ 'तेरे बिना' और 'प्यार करोना' गाना भी हाल ही में रिलीज़ किया है.