नई दिल्ली: सलमान खान की आने वाली फिल्म 'भारत' में प्रियंका चोपड़ा नजर नहीं आएंगी. ये तो डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट के जरिए कंफर्म कर दिया था. इसके बाद से ही फैंस को उस एक्ट्रेस के नाम का कापी बेसब्री से इंतजार है जो फिल्म में देसी गर्ल की जगह सलमान खान के साथ नजर आएगी. ऐसे में जहां अली अब्बास जफर प्रियंका के निजी कारणों की वहज के बैकआउट करने बाद इस फिल्म के लिए नई एक्ट्रेस तलाश रहे हैं वहीं कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने इस रोल के लिए अप्लाई किया है.
मीरा ने पति के लिए लिया ये फैसला, शाहिद ने दिया था 56 करोड़ का तोहफा
दरअसल, हाल ही में सुनील ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सुनील नैन्सी नाम की लड़की के किरदार में नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में सुनील ग्रोवर कह रहे हैं कि उन्हें पता चला है कि फिल्म 'भारत' के लिए हीरोइन की जरूरत है और इसलिए वो इस फिल्म के लिए अप्लाई करना चाहती हैं. इसके आगे उन्होंने कहा कि उन्हें हीरोइन बनाया जाए क्योंकि वह इस किरदार के साथ न्याय करेंगे.
आज भी माधुरी दीक्षित के दीवाने हैं संजय दत्त, बताया- बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस
वीडियो खत्म होने से पहले सुनील ग्रोवर सलमान खान के शो दस का दम वाले अंदाज में कहते हैं कि कितने प्रतिशत भारतीय यह चाहते हैं कि मैं हीरोइन बनूं. वीडियो में सुनील ग्रोवर को सूट पहने देखा जा सकता है. सुनील का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. अपने इस वीडियो में सुनील ने सलमान खान और अली अब्बास जफर को टैग भी किया है.
सुनील के इस वीडियो को अली अब्बास जफर ने अपने अकाउट से रीट्वीट भी किया है. इसके सआथ ही फैंस भी सुनील के इस वीडियो को काफी शेयर कर रहे हैं. बता दें कि सुनील ग्रोवर अक्सर ही रियलिटी शोज और अवॉर्ड फंक्शंस में दर्शकों को हंसाते दिखाई देते हैं हालांकि फैंस को इंतजार है कि वो अपना ही कोई कॉमेडी शो लेकर आएं. सुनील सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. अक्सर ही वो फैंस के साथ मजेदार वीडियो शेयर करते रहते हैं.
शादी में डांस का ये VIDEO हो रहा वायरल, 'जूते दे दो पैसे ले लो' पर डांस करते दिखे सलमान खान
आपको बता दें कि अली अब्बास जफर ने ट्वीट किया था, "हां प्रियंका चोपड़ा फिल्म 'भारत' का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने हमें 'निक ऑफ टाइम' (हाल ही में) में अपने फैसले के बारे में बताया जिसे जानने के हम सभी काफी खुश हैं. भारत की पूरी टीम की ओर से प्रियंका चोपड़ा को शुभकामनाएं".