नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इन दिनों मंगेतर निक जोनास के साथ जमकर क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. आए दिन सोशल मीडिया पर दोनों की ऐसी तस्वीरें वायरल होती हैं जिनमें इनकी बेहद हॉट और रोमांटिक कैमिस्ट्री दिखाई देती है. स्पोर्ट स्टेडियम से लेकर फैशन शोज तक सभी इवेंट्स में निक और प्रियंका के रोमांस के चर्चे हैं. ऐसे में निक का एक बेहद खास वीडियो सामने आया है जिसमें वो कुछ दिनों पहले मुंबई में हुए अपने और प्रियंका के रोके की रस्म के बारे में बात करते दिखाई दे रहे हैं.

देर रात ट्विंकल खन्ना ने दोस्तों संग बेहद हॉट अंदाज में मनाया अक्षय कुमार बर्थडे, बॉबी की देओल पत्नी पर थम जाएंगी निगाहें 

शुक्रवार रात को मशहूर अमेरिकन टीवी शो 'द टुनाइट शो' में मेहमान बनकर पहुंचे अमेरिकन सिंगर निक जोनस ने मंगेतर प्रियंका को लेकर कई बातें शेयर की. खास बात ये है कि इस दौरान प्रियंका ऑडियंस में बैठी थीं इसका खुलासा भी निक ने खुद ही किया. आपको बता दें कि निक का ये वीडियो क्लिप इसी इंटरव्यू के दौरान का है. जहां रोके की एक तस्वीरे जो निक ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी वो दिखाकर उनसे रोके की रस्म के बारे में सवाल किया जाता है.

मंगेतर निक जोनास के साथ प्रियंका चोपड़ा की रोमांटिक तस्वीरें आईं सामने, बेहद जुदा है अंदाज

निक ने समझाते हुए कहा कि इससे दोनों पक्षों के परिवार ने रिश्ते को मुहर लगा दी है. निक ने इस अनुभव को आध्यात्मिक बताया, उन्होंने बताया कैसे पूजा-पाठ के साथ मंत्रोच्चारण के साथ ये रसम संपन्न होती है. निक ने कहा, "मुझे और प्रियंका को परिवार के साथ समय बिताकर अच्छा लगा. यह पल निजी था लेकिन हमने बाद में दुनिया को इसके बारे में उत्साहित होकर बताया."

Video: बोल्ड ड्रेस में अरबाज खान संग इवेंट में पहुंचीं गर्लफ्रेंड जियोर्जिया, Oops Moment के डर से संभालती दिखीं

'द टुनाइट शो' के होस्ट फैलन ने जब उनसे पूछा कि क्या उनका कोई सेलिब्रिटी निकनेम भी है तो निक ने कहा कि प्रियंका को प्रिक पसंद है, इस पर होस्ट ने जोड़े से इस निकनेम के उपयोग से बचने की सलाह दी. निक पहली बार प्रियंका के साथ अपने संबंधों को लेकर इतने बेबाक दिखे.

Video: बोल्ड ड्रेस में अरबाज खान संग इवेंट में पहुंचीं गर्लफ्रेंड जियोर्जिया, Oops Moment के डर से संभालती दिखीं

निक के इंटरव्यू का क्लिप सोशल मीडिया पर काफी वारल हो रहा है. उनके फैंस इसे काफी पसंद करे रहे हैं साथ ही जमकर शेयर भी कर रहे हैं. ऐसे में निक और प्रियंका के फैंस को निक का जवाब काफी पसंद आने वाला है. निक के जवाब से साफ है कि प्रियंका से जुड़ने के बाद वो भारतीय रीति रिवाजों को भी काफी अच्छे से समझने लगे हैं. इसके साथ ही निक से इंटरव्यू के दौरान ये बी पूछा गया कि वो प्रियंका से कैसे मिले. इस पर निक ने बताया कि वो अपने किसी कॉमन फ्रेंड के जरिए प्रियंका से मिले थे. इसके बाद दोनों में दोस्ती और फिर प्यार हो गया.

Video: असली 'दिलबर गर्ल' सुष्मिता सेन ने किया ऐसा बैली डांस, नोरा फहेती को भी छोड़ा पीछे